ICICI Lombard Bike/Two Wheeler Insurance Policy in Hindi

ICICI Lombard Bike

बीमा पॉलिसी क्या है? (What is a Two wheeler Insurance Policy in Hindi?) एक दोपहिया बीमा पॉलिसी किसी भी दुर्घटना की स्थिति में आपकी बाइक या स्कूटर को होने वाले नुकसान से कवर प्रदान करती है। अगर आपकी बाइक में दुर्घटना में किसी प्रकार की टूट-फूट होती है तो इस लागत को बीमा कंपनी द्वारा … Read more

HDFC ERGO Two Wheeler/Bike Insurance Policy in Hindi

Bike Insurance Policy in Hindi : टू व्हीलर इंश्योरेंस आपके दो पहिया वाहन या बाइक को दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं, चोरी या चोरी के कारण होने वाले नुकसान से बचाने का कार्य करता है। अगर किसी कारणवश आपकी दो पहिया वाहन या बाइक को किसी प्रकार की क्षति पहुंच जाती है तो टू व्हीलर इंश्योरेंस के … Read more

Credit Card Generator in Hindi (क्रेडिट कार्ड जेनरेटर)

Credit Card Generator in Hindi (क्रेडिट कार्ड जेनरेटर) इस लेख में हम आपको क्रेडिट कार्ड जनरेटर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इससे पहले कि हम इस लेख में आगे बढ़े आपको यह बता दें कि क्रेडिट कार्ड जनरेटर के माध्यम से क्रेडिट कार्ड जनरेट करना कानूनी रूप से मान्य नहीं है।  इस लेख के … Read more

Gold Loan in Hindi | गोल्ड लोन

Gold Loan in Hindi : यह गोल्ड के बदले लोन के रूप में भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का  सुरक्षित लोन है जिसमें ऋण  प्राप्तकर्ता ऋण के बदले ऋणदाता के पास सोने के गहने गिरवी रखता है। ऋणदाता द्वारा प्रदान की जाने वाली ऋण राशि आम तो आमतौर पर सोने के मूल्य का एक निश्चित प्रतिशत होती है। 

 

आप इस Gold Loan को मासिक किस्तों के माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकते हैं। जब आप लिए गए Gold Loan को पूरी तरीके से चुका देते हैं तो आपको आपके द्वारा गिरवी रखा गया सोना वापस कर दिया जाता है। 

 

होम लोन या कार लोन जैसे सुरक्षित लोन के विपरीत Gold Loan द्वारा प्राप्त धनराशि के उपयोग पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होता है।आप इस लोन का उपयोग शादी, परिवार की छुट्टी या बच्चों की शिक्षा या अन्य किसी आवश्यकता के लिए बिना किसी रोक-टोक के कर सकते है। 

 

Gold Loan में गोल्ड एक Collateral के रूप में ऋणदाता के पास रहता है।अतः इस पर लगने वाला ब्याज भी कम लिया जाता है। 

गोल्ड
लोन लेने के फायदे | Gold Loan
Benefits in Hindi

Gold Loan एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण है जो आपकी तत्काल वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करता है। आपकी आवश्यकताएं कुछ भी हो सकती है जैसे -बच्चों की शिक्षा, शादी का खर्च, चिकित्सा आपात स्थिति या अन्य कोई। आप इसका उपयोग अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी कर सकते हैं। 

1. त्वरित संवितरण

Gold Loan एक प्रकार का सुरक्षित लोन होता है। अतः इसको प्राप्त करने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता होती है, क्योंकि आवेदक को Collateral के रूप में ऋण दाता के पास अपने सोने के गहने को गिरवी रखना पड़ता है। 

2. उपयोग का लचीलापन

Gold Loan में मिलने वाले ऋण पर किसी भी प्रकार की कोई निगरानी नहीं होती है अर्थात इसके माध्यम से मिलने वाली धनराशि को आप अपनी सुविधा के अनुसार जहां चाहे जैसा चाहे खर्च कर सकते हैं। 

3. सुरक्षित ऋण प्रकार

आवेदक को ऋण दाता के पास गिरवी रखे गए सोने के गहनों के अलावा किसी भी अन्य सुरक्षा या Collateral जमा करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती है। 

4. कम ब्याज दर

पर्सनल लोन की तुलना में Gold Loan पर लिए जाने वाले ब्याज दर काफी कम होती है, क्योंकि इसमें Collateral के रूप में सोने के गहने को ऋणदाता द्वारा अपने पास रखा जाता है। 

5. निष्क्रिय संपत्ति से सक्रिय संपत्ति

सोना एक प्रकार का निष्क्रिय संपत्ति माना जाता है। आप Gold Loan के जरिए अपनी निष्क्रिय संपत्ति को सक्रिय संपत्ति में बदल सकते हैं और आप अपनी वित्तीय जरूरतों के लिए धन की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। Gold Loan  में आपके सोने के गहने को ऋण दाता द्वारा अपने पास गिरवी रखा जाता है। अतः  आपको इसकी सुरक्षा की चिंता करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। 

गोल्ड लोन की ब्याज दरें और प्रसंस्करण
शुल्क | Gold Loan Interest
Rates and Processing Fees in Hindi

  • Gold Loan पर ली जाने वाली ब्याज दरें प्रत्येक ऋणदाता के लिए अलग-अलग होती है। 
  • गोल्ड लोन पर लिया जाने वाला ब्याज दर 9% से लेकर 18% के बीच होता है।
  • कुछ उधार दाताओं द्वारा ऋण राशि के 1 से 3% तक का प्रोसेसिंग शुल्क भी लिया जाता है। 

अतः आवश्यक है कि आप ऋणदाता से Gold Loan लेने से पहले आप गोल्ड लोन पर लगने वाले ब्याज दर, प्रसंस्करण शुल्क और देरी से भुगतान करने पर लगने वाला शुल्क तथा समय से पूर्व भुगतान करने पर लगने वाले शुल्क के बारे में भली-भांति पता कर ले। 

ऋण आवेदन को संसाधित करने
के लिए कौन से
दस्तावेज़ आवश्यक हैं? | Documents Required to
process Gold loan Application in Hindi

Gold Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज भिन्न-भिन्न ऋण प्रदाताओं के लिए भिन्न भिन्न होते हैं। हम कुछ सामान दस्तावेज की सूची के बारे में यहाँ चर्चा करेंगे जो प्रत्येक ऋण दाता गोल्ड लोन देने से पहले आपसे आवश्यक रूप से मांगते हैं। दस्तावेजों
की सामान्य सूची में शामिल
हैं: 

 

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, 
  • पहचान
    प्रमाण (पैन कार्ड, मतदाता
    पहचान पत्र, आधार कार्ड इत्यादि),
  • पता प्रमाण (पासपोर्ट,
    चालक का लाइसेंस, बिजली
    बिल इत्यादि)।

गोल्ड लोन की अवधि | Tenure of Gold Loan in Hindi

Gold Loan एक प्रकार का अल्पकालिक ऋण होता है। इसकी अवधि ऋणदाता के ऊपर निर्भर करती है। ऋणदाता के आधार पर गोल्ड लोन की अवधि कम से कम 1 महीने से लेकर 5 वर्ष या उससे भी अधिक जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है। 

गोल्ड लोन लेते समय आपको क्या देखना
चाहिए?

Gold Loan आपको अपने सोने के गहने को गिरवी रखने के बाद प्रदान किया जाता है। अतः आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि आप अपनी आवश्यकता से अधिक ऋण ना लें। आप उतना ही ऋण ले जितना कि आप समय पर चुका सके, ताकि आप अपने गिरवी रखे हुए सोने के गहने को पुनः प्राप्त कर सकें। अगर आप ऋण चुकाने में विफल होते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में किसी अन्य प्रकार के ऋण आवेदन के लिए आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है। साथ ही आपके सोने के गहने भी ऋण न चुकाने पर वापस नहीं किए जाएंगे। 

Read more

CC loan in Hindi | Cash Credit Loan in Hindi

CC loan in Hindi प्रत्येक व्यवसाय को अपने प्रतिदिन के कार्य की देखभाल के लिए एक नियमित नगद प्रवाह की आवश्यकता होती है। यदि व्यवसाय के लिए कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को समय पर ठीक से पूरा नहीं किया जाता है तो उस व्यवसाय के संचालन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। 

 

CC Loan (Cash Credit Loan) व्यवसाय की इसी प्रकार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विकसित किए जाते हैं। व्यवसाय द्वारा CC Loan (Cash Credit Loan) के माध्यम से प्राप्त निधियों का उपयोग अपने दिन प्रतिदिन के कार्यों जैसे कच्चे माल की खरीद, मशीनरी खरीद, ओवरहेड लागत, ऋण निपटान, इन्वेंट्री लागत आदि सहित अन्य प्रकार के परिचालन खर्चों के लिए किया जा सकता है। 

 

CC Loan (Cash Credit Loan) लेने वाली कंपनियों को ऋणदाता को Collateral (उधार चुकाने में असमर्थता के कारण बदले में दी जाने वाली संपत्ति या मूल्‍यवान वस्‍तुएँ) प्रदान करना होता है क्योंकि यदि कंपनी लिए गए ऋण को चुकाने में असमर्थ होती है तो ऋणदाता द्वारा Collateral के माध्यम से अपनी क्षति की पूर्ति की जा सके। कंपनी Collateral के रूप में संपत्ति जैसे अपने इन्वेंटरी, कार्य प्रगति के समान आदि को CC Loan (Cash Credit Loan) के Collateral के रूप में गिरवी रख सकती है। 

 

CC Loan (Cash Credit Loan) के माध्यम से प्राप्त होने वाले ऋण के लिए ऋण  दाता द्वारा कंपनी के लिए एक चालू खाता खोला जाता है, जिसमें ऋणदाता द्वारा स्वीकृत ऋण धनराशि को डाल दिया जाता है और जब भी कंपनी को कार्यशील पूंजी की आवश्यकता होती है तो वह इस चालू खाते से ऋणदाता द्वारा प्रदान किए गए ऋण का उपयोग कर सकता है। 

 

तो चलिए CC Loan (Cash Credit Loan)  के विभिन्न पहलुओं और उद्योगों से उसके संबंध के बारे में विस्तार से चर्चा करें। 

कैश क्रेडिट लोन की विशेषताएं | CC Loan (Cash Credit Loan) Features in Hindi

  • कोई भी कंपनी अपने व्यवसाय की कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के लिए CC Loan (Cash Credit Loan) प्राप्त कर सकता है। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) प्राप्त करने के लिए कंपनी को Collateral  के रूप में ऋणदाता के पास संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) पर लगने वाला ब्याज केवल उसी राशि पर लगाया जाता है जिसका उपयोग ऋणप्राप्तकर्ता चालू खाते से निकल कर करता है ना कि दिए गए स्वीकृत राशि पर। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) प्रदान करने वाले ऋणदाता के पास स्वीकृत ऋण राशि को वापस लेने का अधिकार होता है। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) में ऋणदाता द्वारा कंपनी के नाम पर एक चेक बुक जारी की जाती है जिसका उपयोग कंपनी द्वारा अपने दिन प्रतिदिन के आवश्यकता के अनुसार आवश्यक राशि को निकालने के लिए किया जा सकता है। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) में कंपनी को दैनिक या साप्ताहिक आधार पर ऋणदाता को पुनः भुगतान करने का विकल्प प्रदान किया जाता है। 

कैश क्रेडिट लोन के लिए पात्रता | CC Loan (Cash Credit Loan) Eligibility in Hindi

 

CC Loan (Cash Credit Loan) के लिए ऋणदाता द्वारा निम्नलिखित कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसकी चर्चा नीचे की गई है –

 

  • अधिकांश ऋणदाताओं द्वारा व्यवसाय के मालिक के लिए कम से कम 25 वर्ष की न्यूनतम आयु की पात्रता निर्धारित की गई है।  हालाकी न्यूनतम आयु की आवश्यकता बाजार में ऋणदाताओं के बीच भिन्न-भिन्न हो सकती है। CC Loan (Cash Credit Loan)  के लिए आपको इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा को जानने के लिए संबंधित ऋणदाता कंपनी से संपर्क करना पड़ेगा। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) को प्राप्त करने के लिए कम से कम 3 साल का बिजनेस विंटेज होना चाहिए। बिजनेस विंटेज का अर्थ उन वर्षों की संख्या से है जिन वर्षों में व्यवसाय संचालन में रहा है। लेकिन बाजार में ऋणदाता के बीच यह आवश्यकता भी भिन्न-भिन्न हो सकती है। कुछ ऋणदाताओं द्वारा ऐसी कंपनियों को भी ऋण प्रदान किए जाते हैं जिनका व्यवसाय केवल 1 वर्ष पुराना होता है।  अतः इस संबंध में आपको संबंधित ऋणदाता कंपनी से संपर्क करना होगा। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) के लिए अप्लाई करने के लिए कंपनी को कम से कम 1 वर्ष के लिए आईटी रिटर्न दाखिल करना होगा। आवेदन के समय इससे संबंधित प्रमाण कंपनी द्वारा ऋणदाता को प्रस्तुत करना होगा। 
  • CC Loan (Cash Credit Loan) को प्राप्त करने के लिए कंपनी को ऋणदाता को Collateral प्रदान करना होगा। अगर किसी कारणवश कंपनी लिए गए ऋण का भुगतान करने में असमर्थ होती है तो ऋणदाता द्वारा इस Collateral को ज़ब्त कर लिया जाएगा। Collateral के रूप में कंपनी अपनी इन्वेंटरी, कार्य प्रगति के समान, कच्चे माल आदि को भी गिरवी रख सकती है। 

Read more

Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | गूगल पे लोन कैसे ले?

Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain : वर्तमान समय में आप चाहे नौकरीपेशा हो या स्वरोजगार में लगे हैं, आपको अतिरिक्त पैसे की जरूरत पड़ती ही है। यह पैसे की जरूरत आपकी व्यक्तिगत हो सकती है जैसे घर बनवाना, शादी करना, वाहन खरीदना या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए उसमें इन्वेस्टमेंट करना आदि। इन सब चीजों के लिए धन प्राप्त करने के लिए हम बैंक से लोन लेने का प्रयास करते हैं। लेकिन बैंक के माध्यम से ऋण लिए जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आपको अपने जरूरत के हिसाब से लोन नहीं मिल पाता है। 

 

इसी समस्या के समाधान के लिए Google Pay लोन प्रदान करने का एक विशेष फीचर लेकर आया है। आज हम इस लेख में यह जानेंगे कि Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain? Google Pay से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे? Google Pay से लोन लेने पर हमें कितना ब्याज देना होगा? इत्यादि चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

 

 

गूगल पे लोन की विशेषताएं | Google Pay Loan Features in Hindi

 

Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain के बारे में जानने से पहले हमें Google Pay Loan की फ़ीचर्स को जानना आवश्यक है। आइए हम Google Pay Loan की विशेषताओं के बारे में जाने। 

 

  • Google Pay Loan के माध्यम से आप ₹5 लाख तक का तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Google Pay Loan के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। यह ऑफलाइन माध्यम में उपलब्ध नहीं है। 
  • Google Pay Loan द्वारा तुरंत पात्रता की जांच करके लोन का वितरण भी तुरंत कर दिया जाता है। इसके लिए आपको इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती है।  
  • Google Pay Loan आपको ऋण भुगतान के लिए लचीला विकल्प प्रदान करता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार ऋण के भुगतान के विकल्प को अपने वित्तीय  की क्षमता के अनुसार चुन सकते हैं। 
  • Google Pay Loan का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं। यह एक विश्वसनीय ब्रांड है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं। 

 

 

 

 

Google Pay Loan कैसे
देता है?

अब हम जानेंगे कि Google Pay आपको Google Pay Loan कैसे देता है। Google Pay Loan के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Google Pay आपको खुद से कोई लोन नहीं देता है। Google Pay Loan देने के लिए Google Pay ने कई वित्तीय कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिसके माध्यम से Google Pay आपको Google Pay Loan  प्रदान करता है। 

 

Google Pay द्वारा प्रदान किए जाने वाले Google Pay Loan में Google Pay आपके और ऋण देने वाले भागीदार के बीच एक सुविधाकर्ता का कार्य करता है। आपके द्वारा ऋण आवेदन की समीक्षा भी Google Pay स्वयं नहीं करता है। इसकी समीक्षा ऋण देने वाले भागीदार करते हैं। अतः यह स्पष्ट है कि Google Pay आपके और ऋण देने वाले भागीदार के बीच Google Pay Loan के लिए एक सुविधाकर्ता की भूमिका ही निभाता है। Google Pay स्वयं से आपको कोई लोन नहीं देता है। 

 

 

 

 

गूगल पे से
लोन कैसे लें? (Google Pay Se Loan
Kaise Le Sakte Hain) | Google Pay Loan Apply Online in Hindi

अब हम यह जानेंगे कि Google Pay से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है अर्थात आप Google Pay Loan के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Google Pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Google Pay एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अगर आपके पास पहले से ही Google Pay अकाउंट है तो आपको Google Pay  को ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Google Pay में अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना होगा। 
  • इसके बाद आपको Google Pay के होम पेज पर मौजूद Buisness and Bills ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Explore के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको Finance का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप फाइनेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • जैसे ही आप फाइनेंस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको Google Pay Loan देने वाली विभिन्न कंपनियों के नाम दिखाई देंगे। 
  • अब आप जिस भी लोन कंपनी से लोन लेना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से login करेंगे। 
  • login करने के बाद आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को प्रदान करना होगा जिसकी सूची नीचे दी गई है-
    • पैन कार्ड
    • एड्रेस प्रूफ
    • आधार कार्ड
    • इलेक्ट्रिसिटी बिल
    • बैंक स्टेटमेंट पासबुक 
 
  • ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको Google Pay Se Loan लेने के लिए लोन एप्लीकेशन को भरकर अपलोड करना होगा। 
  • इसके बाद Google Pay Se Loan लेने के लिए आपकी लोन एप्लीकेशन को रीव्यू में भेज दिया जाएगा। 
  • इसके बाद ऋण देने वाली कंपनी द्वारा Google Pay Se Loan के लिए आपकी लोन एप्लीकेशन की जांच की जाएगी। अगर लोन देने वाली कंपनी आपके आवेदन को योग्य पाती है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा और लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगी। 

Read more

CIBIL Score in Hindi | CIBIL Score Kya Hai?

CIBIL Score in Hindi: (Credit Information Bureau India Limited) भारतीय र्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्राप्त क्रेडिट सूचना कंपनियों में सबसे लोकप्रिय मानी जाती है। CIBIL के अतिरिक्त भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा क्रेडिट सूचना कंपनियों के रूप में तीन अन्य कंपनियों को भी लाइसेंस दिया गया है। इन कंपनियों के नाम है – एक्सपेरियन, इक्विफैक्स और … Read more

Premium Paying Term Meaning in Hindi | प्रीमियम पेइंग टर्म मीनिंग इन हिंदी

इस लेख में हम प्रीमियम पेइंग टर्म (Premium Paying Term Meaning in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। एक टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले आपको इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी होना आवश्यक है। जैसे एक टर्म प्लान से क्या लाभ होते हैं? के बारे में तो आपको जानकारी होना चाहिए, साथ में आपको … Read more

PNB Metlife 5 Year Plan in Hindi

PNB Metlife 5 Year Plan in Hindi : इस लेख में हम आपको पीएनबी मेटलाइफ 5 ईयर प्लान (PNB Metlife 5 Year Plan in Hindi) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। हम उन सभी पीएनबी मेटलाइफ प्लान्स के बारे में चर्चा करेंगे जो आपको 5 साल के लिए बीमा योजना प्रस्तुत करते हैं। अगर आप … Read more

PNB Metlife 10 Year Plan in Hindi | PNB MetLife Bachat Yojana

PNB Metlife 10 Year Plan in Hindi : इस लेख के माध्यम से हम आपको PNB Metlife 10 Year Plan in Hindi योजना के बारे में बताएंगे। हम आपको इस योजना की विशेषताओं, लाभों, पात्रता शर्तों, खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेजों, लगने वाले प्रीमियम और इसको कैसे खरीदें? आदि के बारे में इस लेख के माध्यम से संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। 

Table of
Contents

  • What is PNB
    Metlife Bachat Yojana 10 Year Plan in Hindi
  • PNB Metlife
    Bachat Yojana 10 Year Plan Features and Benefits in Hindi
  • PNB Metlife
    Bachat Yojana 10 Year Plan Eligibility in Hindi
  • Documents
    Required for PNB Metlife Bachat Yojana 10 Year Plan in Hindi
  • PNB Metlife
    Bachat Yojana 10 Year Plan Premium in Hindi
  • How to Buy
    PNB Metlife Bachat Yojana 10 Year Plan in Hindi

What is PNB Metlife Bachat Yojana 10 Year Plan in Hindi

पीएनबी मेटलाइफ द्वारा दीर्घकालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना पेश की गई है। यह योजना बहुत ही किफायती प्रीमियम पर आपको एक किफायती बचत योजना का लाभ प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से आप 10 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करके 15 वर्ष तक का कवरेज प्राप्त कर सकते है। 

 

 

इसके माध्यम से आप और आपके परिवारजन एक अच्छे जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। आप अपने विभिन्न वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित करने में इस योजना की सहायता ले सकते हैं। यह योजना आपको लंबी अवधि की बचत के लिए एक विकल्प प्रदान करते हैं। आप एक नियमित प्रीमियम  के भुगतान करके अपने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस बचत योजना का चुनाव कर सकते हैं। 

PNB Metlife Bachat Yojana 10 Year Plan Features and Benefits in Hindi

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना की विशेषताएं और लाभ  निन्मलिखित है-

 

1. Coverage

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना में आप काम प्रीमियम पर अधिक समय तक कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में आपको 10 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है जबकि आपको 15 सालों तक कवरेज प्रदान किया जाता है।  इस प्रकार आपको इस योजना में 10 साल तक प्रीमियम भुगतान करने पर 15 साल तक कवरेज प्रदान किया जाता है। 

 

 

2. Death Benefit

अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसीधारक  द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। साथ में उन्हें बोनस लाभ भी प्रदान किया जाता है। 


 

3. Dual Benefit

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना के माध्यम से आप दोहरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको इंश्योरेंस कवर प्रदान करने के साथ-साथ एक बचत योजना का लाभ भी प्रदान करती है। इसके माध्यम से आप इंश्योरेंस का प्राप्त करते ही हैं, साथ में आप अपने भविष्य की वित्तीय जरूरतों के लिए बचत भी कर सकते हैं। 

 

 

4. Reasonable Premiums

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना में आपको बहुत किफ़ायती प्रीमियम उपलब्ध होता है। इसके लिए आपको बहुत ही कम प्रीमियम का भुगतान करना होता है जो आपके बजट में होता है। 

 

 

5. Long Term Savings

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना एक लंबी अवधि की बचत योजना की पेशकश करती है। इसके माध्यम से आप अपने दीर्घकालीन वित्तीय जरूरतों के अनुसार बचत योजना का चुनाव कर सकते हैं। 

 

 

6. Financial Security

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना के माध्यम से आप अपने प्रियजनों को आपकी अनुपस्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इसके माध्यम से अगर आपको पॉलिसी अवधि के दौरान कुछ हो जाता है तो आपके परिवारजनों को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है जिससे वह अपने वित्तीय जरूरतों को आपके ना रहने पर भी पूरा कर सकें। 

8. Maturity Benefit

अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के पूरा होने तक जीवित रहता है तो उसे  Maturity Benefit प्रदान किया जाता है। 

 

 

9. Loan Facility

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना पॉलिसीधार को लोन की सुविधा भी प्रदान करती है। इसके माध्यम से आप पॉलिसी अवधि के कुछ समय के बाद जरूरत पड़ने पर लोन का लाभ भी उठा सकते हैं। 

 

 

10. Free Look Period 

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना में पॉलिसीधारक को फ्री लुक पीरियड भी प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत अगर आप इस योजना के टर्म एंड कंडीशन से सहमत नहीं है तो आप 15 दिन के भीतर पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं। इस दौरान आपके द्वारा दिए गए प्रीमियम को वापस कर दिया जाता है। इसके लिए तो थोड़ा-सा चार्ज लिया जाता है। 

 

 

11. Grace Period

अगर आप अपने पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना के प्रीमियम का भुगतान नियत तिथि तक करने में विफल होते हैं तो आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है। अगर आप इस दौरान अपने प्रीमियम का भुगतान कर देते हैं तो आप पर  किसी भी प्रकार के अतिरिक्त पेनाल्टी को नहीं लगाया जाता है।  

 

12. Tax Benefits 

इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको आयकर अधिनियम के तहत कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। आप आयकर अधिनियम एक्ट, 1961 के तहत Section 80C और Section 10(10D) के तहत इनकम टैक्स बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं। 

 

PNB Metlife Bachat Yojana 10 Year Plan Eligibility in Hindi

पीएनबी मेटलाइफ बचत योजना की पात्रता (PNB Metlife Bachat Yojana 10 Year Plan Eligibility in Hindi) निन्मलिखित है-

Particulars Boundary Conditions
Minimum ages at entry 20 years
Maximum ages at entry 60 years
Max. age at maturity 75 years
Premium Payment Term Options 10 years Limited Pay
Policy Term 15 years
Min. Sum Assured Rs. 64,800
Max. Sum Assured Rs. 5 Lakhs
Min. Premium Annual:Rs. 6,000

Semi-Annual:Rs. 10,000

Monthly/PSP:Rs. 15,000

Max. Premium

Rs. 23,999
per Life

Read more