Kisan Credit Card (KCC) in Hindi

Kisan Credit Card (KCC) in Hindi (किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी)) Table of Contents What is Kisan Credit Card in Hindi? Objective of a Kisan Credit Card in Hindi Benefits of Kisan Credit Card in Hindi Kisan Credit Card Eligibility in Hindi Kisan Credit Card Documents in Hindi Kisan Credit Card Apply in Hindi Kisan Credit Card Limit in Hindi किसान क्रेडिट कार्ड … Read more

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi (एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

SBI BPCL Credit
Card Benefits in Hindi (एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • SBI BPCL
    Credit Card Benefits
  • Welcome Gift
  • Complimentary
    Movie Tickets
  • Milestone
    Privileges
  • ELITE Rewards
  • International
    Lounge Program
  • Domestic
    Lounge Program
  • Club Vistara
    Membership
  • Trident
    Privilege Membership
  • Lowest Forex
    Markup
  • Exclusive
    Concierge Service
  • SBI BPCL
    Credit Card Eligibility
  • SBI BPCL
    Credit Card Fees and Charges

  • एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लाभ

    एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लाभ निन्मलिखित है-

    1. SBI BPCL
    Credit Card Welcome Gift:

    SBI BPCL Credit Card के साथ वेलकम गिफ्ट के रूप में ₹5000 का ई-गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जाता है। इस गिफ्ट वाउचर का उपयोग आप विभिन्न प्रकार की खरीददारी के लिए भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। 


    2. SBI BPCL Credit Card Complimentary
    Movie Tickets:

    •  SBI BPCL Credit Card में आपको प्रत्येक वर्ष ₹6000 तक की मूवी टिकट प्रदान  की जाती है। 
    • प्रतिमाह आप कम से कम 2 मूवी टिकट का लाभ उठा सकते हैं। अधिकतम छूट ₹250 प्रति टिकट केवल 2 टिकटों के लिए प्रदान की जाती है। सुविधा शुल्क अलग से देना होगा। 
    • यह ऑफर केवल प्राथमिक कार्डों पर लागू होता है। 

    3. SBI BPCL Credit Card Milestone Privileges:

    • SBI BPCL Credit Card के द्वारा आपको प्रतिवर्ष 50,000 बोनस रिवॉर्ड प्रदान किए जाते हैं। इसका मूल्य ₹12500 के बराबर होता है। 
    • अगर आप 3 लाख और 4 लाख रुपये इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च करते हैं तो आपको 10000 बोनस रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 
    • 5 लाख और ₹8 लाख के वार्षिक खर्च करने पर आपको 15000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 
    • अगर आप ₹10 लाख वार्षिक SBI BPCL Credit Card से खर्च करते हैं तो आपका वार्षिक शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी। 

    4. SBI BPCL Credit Card ELITE Rewards:

    • SBI BPCL Credit Card के माध्यम से डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना के लिए खर्च करने पर आपको 5 गुना (5X) रीवार्ड प्वाइंट्स प्रदान किए जाते हैं। 
    • ईंधन को छोड़कर अन्य सभी खर्चों पर प्रति ₹100 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। 
    • रीवार्ड प्वाइंट्स के माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया का भुगतान कर सकते हैं। 4 रीवार्ड प्वाइंट्स का मूल्य ₹1 निर्धारित किया गया है। (4 रिवॉर्ड पॉइंट = रु. 1)
    • भारत में स्थित सभी पेट्रोल पंपों पर SBI BPCL Credit Card से भुगतान करने पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट प्रदान किया जाता है।  एक माह में अधिकतम ₹250 छूट प्रदान की जाएगी। 

    Read more

    SBI Credit Card Charges in Hindi

    SBI Credit Card Charges in Hindi (एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क)

    Table of
    Contents

    • SBI Credit
      Card Annual & Renewal Fees in Hindi
    • SBI Credit
      Card Cash Advance Fees 
      in Hindi
    • SBI Credit
      Card Cash Payment fee 
      in Hindi
    • Other SBI
      Credit Card Charges 
      in Hindi
    • SBI Credit
      Card Interest Free Grace Period 
      in Hindi
    • SBI Credit
      Card Finance Charges (Service Charges) 
      in Hindi
    • SBI Credit
      Card Late Payment Fee 
      in Hindi
    • SBI Credit
      Card Overdue Finance Charges 
      in Hindi
    • SBI Credit Card International Transaction Charges
    • SBI Credit Card Over Limit Charges

     


    1. एसबीआई क्रेडिट कार्ड वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क (SBI Credit Card Annual & Renewal Fees in Hindi)

    एसबीआई बैंक द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर वालों वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क ग्राहकों से लिया जाता है। वार्षिक शुल्क को एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक से केवल एक बार लिया जाता है जबकि नवीनीकरण शुल्क को एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक से हर साल नवीनीकरण के लिए लिया जाता है। यह शुल्क सभी एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों के लिए एक समान नहीं होता है। यह  एक कार्डधारक से दूसरे कार्डधारक के लिए भिन्न हो सकता है। साथ ही यह क्रेडिट कार्ड के प्रकारों पर भी निर्भर करता है कि ग्राहक से वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क कितना लिया जाएगा। 


    एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क के बारे में ग्राहक को sbi क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय ही सूचित कर दिया जाता है। यह शुल्क एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक के खाते से लिया जाता है और इसे क्रेडिट कार्ड के विवरण बिल में जोड़ दिया जाता है। अगर प्राथमिक क्रेडिट कार्डधारक को अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड  एसबीआई बैंक द्वारा जारी किए गए हैं तो उसके लिए क्रेडिट कार्डधारक को अलग से शुल्क देना होता है। 


    2. एसबीआई क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम शुल्क (SBI Credit Card Cash Advance Fees in Hindi)

    एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक आवश्यकता पड़ने पर अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से घरेलू या अंतरराष्ट्रीय एटीएम से नगद निकासी कर सकता है। इस प्रकार के निकासी पर बैंक द्वारा लेनदेन शुल्क लगाया जाता है और इसे कार्डधारक के अगले  क्रेडिट कार्ड विवरण बिल में जोड़ दिया जाता है। यह लेनदेन शुल्क 2.5% तक लिया जाता है। 


    अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से नगद निकासी घरेलू एटीएम अर्थात भारत में स्थित एटीएम से करते हैं तो आपको लेनदेन शुल्क के रूप में नगद निकाली गई राशि का 2.5% या ₹500 जो भी अधिक हो, देना होता है। अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय एटीएम पर नगद निकासी के लिए करते हैं तो भी आपको निकाली गई राशि का 2.5% या ₹500 जो भी अधिक हो, लेनदेन शुल्क के रूप में देना होता है। 


    यह लेनदेन शुल्क एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियंत्रित होता है और वह इस में परिवर्तन करने के लिए अधिकृत है। साथ ही एटीएम से निकाले गए नगद राशि के आहरण की तिथि से पूर्ण भुगतान की तिथि तक एक वित्त प्रभार भी लगाया जाता है।


    3. एसबीआई क्रेडिट कार्ड नकद भुगतान शुल्क (SBI Credit Card Cash Payment fee in Hindi)

    एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान एसबीआई बैंक की चुनिंदा शाखाओं में जाकर भी कर सकता है। इसके लिए वह चुनिंदा शाखा में जाकर पे-इन स्लिप में क्रेडिट कार्ड नंबर और जमा की जाने वाली राशि का उल्लेख करके शाखा काउंटर पर इसे जमा करके अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान आसानी से कर सकता है। 


    अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान इस माध्यम से करने के बाद बैंक द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को एक पावती रसीद प्रदान की जाती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कार्ड धारक को ₹250 और सभी अतिरिक्त लागू करो को देना होता है।


     


    4. Other SBI Credit Card Charges in Hindi

    एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को समय-समय पर अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है। यह शुल्क एक कार्डधारक से दूसरे कार्डधारक तक भिन्न-भिन्न हो सकता है। यह शुल्क एसबीआईसीपीएसएल (एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा प्रदान की जाने वाली विशिष्ट सेवाओं के लिए लगाया जा सकता है। 


    एसबीआईसीपीएसएल (एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) के पास किसी भी समय किसी भी शुल्क में बदलाव करने का अधिकार होता है। वह कार्डधारक को उचित सूचना के साथ नए शुल्क को लागू कर सकता है। 


     

    5. एसबीआई क्रेडिट कार्ड ब्याज मुक्त अनुग्रह अवधि (SBI Credit Card Interest Free Grace Period in Hindi)

    एसबीआई बैंक द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक को 20 से 50 दिनों तक की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि प्रदान की जाती है। लेकिन यह सुविधा का लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्डधारक को चाहिए कि उसने पिछले महीने की शेष राशि का पूरा भुगतान कर दिया हो। अगर वह अपने पिछले महीने की शेष राशि का पूरा भुगतान नहीं करता है तो क्रेडिट कार्डधारक को ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है। 

    Read more

    SBI Credit Card Benefits in Hindi

    SBI Credit Card Benefits in Hindi (SBI Credit Card Ke Fayde in Hindi) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान की जाती है। SBI Credit Card के माध्यम से विभिन्न प्रकार की छूट और सौदों में अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप खरीदारी, भोजन, यात्रा … Read more

    HDFC Moneyback Credit Card Benefits in Hindi

    HDFC Moneyback Credit Card Benefits Details in Hindi (एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ)

    Table of
    Contents

    • HDFC
      Moneyback Credit Card Benefits
    • Reward
      Point/CashBack
    • Gift Voucher
    • जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी
    • ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि
    • रिवॉल्विंग क्रेडिट
    • Fuel
      Surcharge Waiver
    • Welcome
      Benefit
    • Annual Spend
      based benefit
    • Renewal Offer
    • Smart EMI
    • Contactless
      Payment
  • HDFC Bank
    MoneyBack Credit Card Eligibility
  • HDFC
    MoneyBack Credit Card Fees & Charges
  •  

     

    HDFC Moneyback Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ)

    1. HDFC Moneyback Credit Card Reward
    Point/CashBack:

    • HDFC Moneyback Credit Card द्वारा खर्च करने पर आपको प्रत्येक ₹150 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 
    • अगर आप HDFC Moneyback Credit Card का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए करते हैं तो आपको प्रत्येक ₹150 खर्च पर 4 रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। अर्थात 2X रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं। 

    2. HDFC Moneyback Credit Card Gift Voucher:

    • हर 3 महीने पर ₹50000 तक के खर्च पर आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जाता है 
    • 1 साल में अधिकतम ₹2000 के गिफ्ट वाउचर प्रदान किए जाते हैं।

    3. जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी:

    आपका क्रेडिट कार्ड खोने पर अगर आप इसकी जानकारी तुरंत एचडीएफसी के कॉल सेंटर पर फोन करके दे देते हैं तो इसके बाद आपके कार्ड से कोई धोखाधड़ी से  लेनदेन होता है तो इसकी जिम्मेदारी आप की नहीं होगी। 

    4. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि:

    इस क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर आप खरीद की तारीख से 50 दिनों तक ब्याज मुक्त अवधि का लाभ उठा सकते हैं। 

    5. रिवॉल्विंग क्रेडिट:

    एचडीएफसी बैंक मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर रिवाल्विंग क्रेडिट के माध्यम से आप मामूली ब्याज दर पर क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं। 

    6. HDFC Moneyback Credit Card Fuel
    Surcharge Waiver:

    • इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग भारत के भीतर किसी भी ईंधन स्टेशन पर ईंधन भरवाने के लिए करने पर 1%  ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाता है। 
    • इस छूट  को प्राप्त करने के लिए आप को न्यूनतम ₹400 का लेनदेन करना होगा और इसके जरिए आप को प्रति माह ₹250 तक का कैशबैक दिया जाता। 

     

    7. HDFC Moneyback Credit Card Welcome Benefit:

    • HDFC Moneyback Credit Card में वेलकम बेनिफिट के रूप में 500 नगद अंक प्रदान किए जाते हैं जिसका उपयोग खरीदारी करने में किया जा सकता है। 
    • लेकिन यह अंक केवल सदस्य सदस्यता शुल्क के भुगतान पर ही प्रदान किया जाता है। 

     

    8. HDFC Moneyback Credit Card Annual Spend based benefit:

    •  अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में ₹50000 या इससे अधिक का खर्चा करते हैं तो आपको ₹500 का उपहार वाउचर प्रदान किया जाता है। 

    9. HDFC Moneyback Credit Card Renewal Offer:

    • प्रथम वर्ष में इसका क्रेडिट कार्ड से ₹50000 या उससे अधिक खर्च करने पर नवीनीकरण सदस्यता शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

    10. HDFC Moneyback Credit Card Smart EMI:

    • HDFC Moneyback Credit Card से खरीद करने के बाद अपने आप अपने बड़े खर्चों को एमआई में बदलकर किश्तों में रकम को चुका सकते हैं। 

    11. HDFC Moneyback Credit Card Contactless Payment:

    •  HDFC Moneyback Credit Card संपर्क रहित भुगतान के लिए सक्षम है जिसका उपयोग खुदरा दुकानों पर भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।  
    • आप अपने कार्ड पर कॉन्टैक्टलेस नेटवर्क सिंबल को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि आपका क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस है या नहीं। 


    · 12. HDFC Moneyback Credit Card Reward Point/CashBack Redemption:

    • क्रेडिट कार्ड द्वारा जमा किए गए रीवार्ड प्वाइंट को 1 आरपी = ₹0.20 की दर से स्टेटमेंट बैलेंस पर भुनाया जा सकता है। 

    113. HDFC Moneyback Credit Card Reward Point/CashBack Validity:

    • इसका क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले रीवार्ड पॉइंट की वैधता 2 वर्ष तक होती है। अतः आपके द्वारा प्राप्त किए गए अवार्ड पॉइंट को 2 वर्ष के भीतर उपयोग करना आवश्यक है अन्यथा यह अपने आप 2 वर्ष के बाद समाप्त हो जाते हैं। 

    Read more

    HDFC IndianOil Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

    HDFC IndianOil Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड)

    Table of
    Contents

    • HDFC
      IndianOil Credit Card Benefits in Hindi
    • IndianOil
      HDFC Bank Credit Card Eligibility in Hindi
    • IndianOil
      HDFC Bank Credit Card Fees & Charges in Hindi

     

    HDFC IndianOil Credit Card को एचडीएफसी
    बैंक ने इंडियन ऑयल
    कार्पोरेशन (IOC) के साथ मिलकर नॉनमेट्रो शहरों और कस्बों के​ यूजर्स के लिए  लॉन्च किया है। इस HDFC IndianOil Credit Card की सहायता से
    आप सालभर में 50 लीटर तक का फ्यूल मुफ्त
    में प्राप्त कर सकते हैं।
    इसके अलावा HDFC IndianOil Credit Card का
    इस्तेमाल करके आप ग्रॉसरी और बिल पेमेंट
    में छूट भी हासिल कर सकते हैं।

     

    HDFC IndianOil Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

     

    1. मुफ्त
    ईंधन:

    HDFC IndianOil Credit Card के माध्यम से आप 1 वर्ष में लगभग 50 लीटर तक मुफ्त ईंधन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस मुफ्त ईंधन को प्राप्त करने के लिए आपको इस क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी। 

     

    2. फ्यूल
    पॉइंट:

    • HDFC IndianOil Credit Card के माध्यम से अगर आप इंडियन ऑयल के आउटलेट्स पर खरीदारी करते हैं तो आपको अपने खर्च का 5% तक फ्यूल प्वाइंट के रूप में प्राप्त होता है। क्रेडिट कार्ड जारी होने के 6 महीने तक प्रतिमाह अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट मिलते हैं जबकि जारी होने के 6 महीने के बाद प्रतिमा अधिकतम 150 फ्यूल प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 
    • HDFC IndianOil Credit Card  का उपयोग किराने का सामान और बिल भुगतान  करने पर आपके द्वारा किए गए खर्च का 5% तक फ्यूल  पॉइंट के रूप में प्राप्त होता है। प्रत्येक श्रेणी पर प्रति माह अधिकतम 100 फ्यूल पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 
    • अन्य सभी प्रकार की खरीदारी पर इस कार्ड का प्रयोग करने पर प्रत्येक ₹150 खर्च पर 1 फ्यूल पॉइंट मिलता है।

    3. फ्यूल पॉइंट
    की वैधता:

    • HDFC IndianOil Credit Card के उपयोग से मिलने वाले फ्यूल प्वाइंट की वैधता 2 साल की होती है। आपको इन फ्यूल प्वाइंट को 2 साल की अवधि के भीतर ही उपयोग करना होता है। 
    • अगर आप इन फ्यूल प्वाइंट को 2 साल की अवधि के भीतर उपयोग नहीं करते हैं तो यह फ्यूल पॉइंट 2 साल की अवधि के बाद अपने आप समाप्त हो जाते हैं। अतः इस बात का ध्यान रखें कि आप इन फ्यूल पॉइंट को 2 साल की अवधि के भीतर उपयोग कर ले। 


    4. ईंधन अधिभार (Fuel Surcharge) छूट:

    • HDFC IndianOil Credit Card के उपयोग से आप भारत के भीतर किसी भी ईंधन स्टेशन पर इधर भरवाने पर 1% ईंधन अधिभार छूट प्राप्त कर सकते हैं। 
    • इसके लिए आप को न्यूनतम ₹400 का लेनदेन करना होगा और इससे प्रतिमाह आप को अधिकतम ₹250 का कैशबैक प्राप्त होगा। 

    5. रिवॉल्विंग
    क्रेडिट:

    आप अपने इंडियनऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर मामूली ब्याज दर पर रिवॉल्विंग क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं। 


    6. जीरो
    लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी:

    अगर किसी दुर्घटना अवश्य आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप इसकी सूचना एचडीएफसी बैंक के कॉल सेंटर पर तुरंत दे सकते हैं। क्रेडिट कार्ड गायब होने की रिपोर्ट करने के बाद अगर आपके कार्ड से कोई भी अवैध लेनदेन किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी आप की नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरीके से एचडीएफसी बैंक की होगी। अतः सुनिश्चित करें कि अगर आपका कार्ड खो जाता है तो जल्दी से जल्दी आप एचडीएफसी बैंक के कॉल सेंटर पर कॉल करके इसकी सूचना तुरंत दें। 

     

    7. ब्याज
    मुक्त क्रेडिट
    अवधि:

    HDFC IndianOil Credit Card से अगर आप खरीदारी करते हैं तो 50 दिन तक ब्याज मुक्त अवधि की सुविधा प्रदान की जाती है।  

     

    8. सदस्यता
    शुल्क
    माफ:

    अगर आप इस कार्ड का उपयोग कर पहले 90 दिन में ₹ 20000 या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो आप के प्रथम वर्ष की सदस्यता शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

     

    9. नवीनीकरण
    सदस्यता
    शुल्क:

    अगर आप कार्ड जारी करने के पहले वर्ष में अगर आप इस कार्ड का उपयोग कर पहले 90 दिन में ₹ 20000 या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो आपके नवीनीकरण सदस्यता शुल्क को माफ कर दिया जाता है। 

     

    10. ईएमआई:

    इंडियनऑयल एचडीएफसी
    बैंक क्रेडिट कार्ड
     के माध्यम से अपने बड़े खर्च को EMI में बदलकर उसको किस्तों में चुका सकते हैं। 

     

    11. संपर्क
    रहित
    भुगतान:

    यह एक संपर्क रहित भुगतान का विकल्प प्रदान करता है। उसका उपयोग खुदरा दुकानों पर सुविधाजनक और सुरक्षित प्रदान करने के विकल्प के रूप में किया जा सकता है। 



    इंडियनऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पात्रता (IndianOil HDFC Bank Credit Card Eligibility in Hindi)

    For Salaried Indian National:

    •  IndianOil HDFC Bank Credit Card के आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
    • आवेदक की मासिक आय ₹10000 या उससे अधिक होनी चाहिए। 

    For Self Employed Indian National:

    • आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65  वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
    • आवेदक का आरटीआर ₹600000 प्रति वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। 


    Read more

    HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ)

    HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi ( एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ)

    Table of Contents

    • मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी प्रमुख विशेषताएं
    • मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी अतिरिक्त विशेषताएं
    • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ
    • एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पात्रता
    • एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड फीस एंड चार्जेज
    • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई
    • एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लिमिट

     

    मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी प्रमुख विशेषताएं (Millennia Credit Card HDFC Features in Hindi)


    1. PayZapp और SmartBuy के जरिए फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग और अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने पर 5% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। 
    Note- (कार्ड जारी होने के पहले 6 महीने में प्रतिमाह ₹1000 तक का अधिकतम कैशबैक तथा कार्ड जारी होने के 6 महीने के बाद प्रति माह ₹750 तक का अधिकतम कैशबैक मिलता है।)
    2. सभी प्रकार के ऑनलाइन खर्चों पर 2.5% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। यह कैशबैक प्राप्त करने के लिए न्यूनतम लेनदेन 2000 रूपए तक का होना चाहिए और इसके लिए प्रतिमाह ₹750 तक का कैशबैक प्रदान किया जाएगा। 

    3. सभी प्रकार के ऑफलाइन माध्यम में खर्चा करने पर और वॉलेट रीलोड करने पर 1% तक का कैशबैक दिया जाता है।  इसे प्राप्त करने के लिए न्यूनतम लेन-देन ₹100 तक का करना जरूरी है और इससे प्रतिमाह अधिकतम ₹750 तक का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। 

     

    4. जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी: अगर किसी कारणवश आपका मिलेनिया क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप ऐसी परिस्थिति में एचडीएफसी बैंक में कॉल करके इसकी सूचना तुरंत दे सकते हैं, जिससे अगर आपके कार्ड से कोई अवैध लेनदेन किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी आप की नहीं होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी एचडीएफसी बैंक की होगी। 

    5. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि: एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर जारी होने के 50 दिनों के भीतर तक ब्याज  मुक्त अवधी प्रदान की जाती है। अगर कार्ड धारक इन 50 दिनों में कोई खरीदारी करता है तो इस पर उसे कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। 

    6. रिवॉल्विंग क्रेडिट: एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड बहुत ही मामूली ब्याज दर पर उपलब्ध है। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको अतिरिक्त वित्तीय भार को वहन नहीं करना पड़ता है। अतः इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग लाभकारी है। 

     


    एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ (HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi)

    1. HDFC Millennia Credit Card Welcome Benefit:

    इस क्रेडिट कार्ड में वेलकम बेनिफिट के रूप में आपको 1000 नकद अंक प्रदान किया जाएगा।  लेकिन यह केवल सदस्यता शुल्क के भुगतान पर ही प्रदान किया जाएगा।



    2. HDFC Millennia Credit Card Launch Offer:

    अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हैं तो  जारी होने के पहले वर्ष में अगर आप ₹100000 या उससे अधिक का खर्च इस कार्ड के माध्यम से करते हैं तो आपको ₹1000 तक का उपहार वाउचर प्रदान किया जाएगा। 

    3. HDFC Millennia Credit Card Airport Lounge Access:

    इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप प्रति वर्ष 8 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं। 3 माह में अधिकतम 2 बार इसका लाभ उठाया जा सकता है और लाउंज एक्सेस के लिए प्रति स्वाइप पर ₹ 2 चार्ज किया जाएगा। 

    4. HDFC Millennia Credit Card Fuel Surcharge Waiver:

    भारत में स्थित किसी भी ईंधन स्टेशनों पर ईंधन भरवाने पर 1% तक का ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाएगा।  इसके लिए न्यूनतम आपको ₹ 400 तक का ईंधन खरीदना पड़ेगा और प्रतिमाह अधिकतम ₹ 250  तक का कैशबैक प्रदान किया जाएगा। 

    5. HDFC Millennia Credit Card Milestone Benefit:

    अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 90 दिनों के भीतर ₹30000 से अधिक का खर्चा खरीदारी करने में करते हैं तो आप की प्रथम वर्ष की सदस्यता का शुल्क माफ कर दिया जाएगा। 

    6. HDFC Millennia Credit Card Renewal Offer:

    अगर आप प्रति वर्ष ₹100000 या उससे अधिक का खर्चा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड का रिन्यूअल शुल्क को माफ कर दिया जाएगा। 


    7. HDFC Millennia Credit Card Smart EMI:

    इस कार्ड के माध्यम से अगर आप कोई अधिक मूल्य का सामान खरीदते हैं तो उस बड़े खर्च को ईएमआई में बदलने का आसान विकल्प प्रदान किया जाता है, जिससे आप खरीदारी के वक्त पूरा पेमेंट ना करके उसे किस्तों में चुका सकते हैं। 

    8. Contactless Payment:

    यह क्रेडिट कार्ड एक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है।  इसके माध्यम से आप खुदरा दुकानों पर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। यह जानने के लिए कि आपका क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस है या नहीं। कॉन्टैक्टलेस नेटवर्क के सिंबल को आप देख सकते हैं। 

    9. HDFC Millennia Credit Card Reward Point/CashBack:

    इस क्रेडिट कार्ड द्वारा मिलने वाले कैशबैक को कैशपॉइंट के रूप में प्रदान किया जाता है।  इसे अनुरोध करने पर स्टेटमेंट बैलेंस के विरुद्ध रिडीम (Redeem) किया जा सकता है 

    • रिडीम (Redeem) करने के लिए न्यूनतम कैशपॉइंट बैलेंस 2500 कैश प्वाइंट है। 
    • इन कैशपॉइंट का उपयोग फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए किया जा सकता है। 
    • एक वर्ष के भीतर यदि कैशपॉइंट को रिडीम (Redeem) नहीं किया जाता तो यह अपने आप समाप्त हो जाएंगे अर्थात इनकी वैलिडिटी एक वर्ष है। 
    • एक कैशपॉइंट का मूल्य  ₹0.30 है। 


    एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पात्रता (HDFC Bank Millennia Credit Card Eligibility in Hindi)

    1. For Salaried Person:

    • नागरिकता : इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
    • आयु: आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। 
    • आय : आवेदक की मासिक आय ₹ 35000 या उससे अधिक होनी चाहिए। 

    2. For Self Employed Person:

    • नागरिकता : इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
    • आयु: आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। 
    • आय : आवेदक की आय कम से कम ₹ 600000 प्रति वर्ष होनी चाहिए। 

    Read more

    HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लाभ)

    HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लाभ) (HDFC Premium Credit Card in Hindi) HDFC बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड की श्रृंखला प्रदान की जाती है। इस लेख में हम HDFC बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले एक प्रमुख क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे। इस क्रेडिट कार्ड का … Read more

    Credit Card Meaning in Hindi (Credit Card Definition in Hindi)

    Credit Card Meaning in Hindi (Credit Card Definition in Hindi)

    Table of
    Content

    • क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
    • क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
    • क्रेडिट कार्ड के फायदे
    • क्रेडिट कार्ड के नुकसान
    • क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड
    • क्रेडिट कार्ड अप्लाई (क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?)
    • क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए ज़रूरी
      दस्तावेज
    • क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे
      करें
    • डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
      में अंतर

     

     

    क्रेडिट
    कार्ड क्या होता है? (Credit Card Meaning in Hindi)

    क्रेडिट कार्ड
    एक बैंक या वित्तीय सेवा कंपनी द्वारा जारी किया जाने वाला प्लास्टिक या धातु का एक
    पतला आयताकार टुकड़ा 
    होता है यह कार्डधारकों को अपनी खरीद के लिए भुगतान करने के लिए प्री-अप्रूव्ड
    लिमिट से 
    धन उधार लेने की सुविधा प्रदान करता है। 

     

    क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक या वित्तीय सेवा कंपनी द्वारा आवेदक के क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और उसकी आय के आधार पर क्रेडिट लिमिट निर्धारित
    करता है।

     

    क्रेडिट कार्ड उधारी खाता
    की तरह है। क्रेडिट कार्ड से धन का उपयोग करने के बाद एक निश्चित समय के भीतर अगर आप
    इसका भुगतान कर देते हैं तो इस पर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा और अगर किसी
    कारणवश आप भुगतान करने में देरी करते हैं तो बैंक द्वारा आप पर तय किया गया कि ब्याज
    आरोपित किया जाएगा।

     

    क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप एक निश्चित समय में खरीददारी और अपने अन्य कामों के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। इसके पश्चात आपके द्वारा उपयोग की गई धनराशि को एक निश्चित समय में क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक को आपको वापस करनी होती है। आप चाहे तो इस धनराशि को एकमुश्त या किस्तों में भी चुका सकते हैं। 

     

    अन्य शब्दों में कहे तो एक क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा कार्डधारक को दिया गया एक प्रकार का लोन है, जिसका भुगतान एक निश्चित समय के अंदर करना होता है। इस  प्रकार के दिए गए लोन की खास बात यह होती है कि इसकी एक सीमा होती है, उसी सीमा तक (क्रेडिट लिमिट) आप धनराशि को खर्च कर सकते हैं। यदि आप क्रेडिट लिमिट से अधिक खर्च करते हैं या धनराशि के रीपेमेंट को टाइम लिमिट के भीतर बैंक को भुगतान नहीं करते हैं तो आपको पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार बैंक को ब्याज देना होगा। 

     

     

     

    क्रेडिट कार्ड
    कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Credit Card in Hindi)

    आज आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग शॉपिंग करने के अलावा बिजली के बिल, पानी के बिल, टिकट बुकिंग, रिचार्ज आदि जैसे कई प्रकार के कामों के लिए कर सकते हैं। 


    अब हम भारत में कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड है, उस बारे में चर्चा करेंगे। आइए देखते हैं भारत में कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है और उनकी विशेषताएं क्या है?, साथ ही उनके लाभों को भी हम जानेंगे। 

     

    1. ट्रैवल क्रेडिट
    कार्ड (Travel Credit Card):

    आज लगभग सभी बैंकों द्वारा ट्रैवल क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, रेल टिकट बुकिंग, कैब बुकिंग के साथ-साथ होटल में ठहरने और खाने-पीने तक का भुगतान कर सकते हैं। जब भी आप अपने ट्रैवल कार्ड का प्रयोग इन सब चीजों भुगतान के लिए करते हैं तो आपको रिवॉर्ड के रूप में पॉइंट मिलते हैं, जिसे आप बाद में रिडीम करके अन्य चीजों के लिए भुगतान कर सकते हैं। 

     

    2. फ्यूल क्रेडिट
    कार्ड (Fuel Credit Card):

    फ्यूल क्रेडिट कार्ड की सहायता से आपके फ्यूल सरचार्ज में लगभग 1% तक का छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप पेट्रोल पंप द्वारा दिया जाने वाले अन्य ऑफर्स  का भी पूरा लाभ उठा सकते हैं। इस फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपने ईंधन पर होने वाले खर्चे में कमी ला सकते हैं। 

    3. रिवॉर्ड क्रेडिट
    कार्ड (Reward Credit Crad):

    रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने पर प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कोई ना कोई रिवॉर्ड  प्रदान किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड से आप शॉपिंग करें, चाहे अन्य जगह पर अपना भुगतान करें, इसके द्वारा आपको निश्चित रूप से रिवॉर्डज प्वाइंट दिए जाते हैं। इससे एक से दो पर्सेंट तक कैशबैक मिलता है। 

    4. शॉपिंग क्रेडिट
    कार्ड (Shopping Credit Card):

    शॉपिंग क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करने पर आपको कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं। आप ऑनलाइन खरीदारी द्वारा अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप ऑफलाइन खरीदारी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड के द्वारा पार्टनर स्टोर पर भुगतान करने पर अतिरिक्त कैशबैक, डिस्काउंट वाउचर और अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाता है। 

    5. सेक्योर्ड क्रेडिट
    कार्ड (Secured Credit Card):

    सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड किसी फिक्स्ड डिपॉजिट को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर जारी किए जाते हैं, जिस पर जारीकर्ता बैंक का कंट्रोल होता है। यह एक तरह की गारंटी होती है ताकि आपका ड्यू सही समय (टाइम लिमिट) पर जमा हो जाये। अगर आपने ही समय (टाइम लिमिट) पर भुगतान करने में कोई डिफॉल्ट किया तो आपकी एफडी को बैंक जब्त कर सकता है। सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगों को दिया जाता है, जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती है या क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर बहुत खराब होती है। 

     

     

    क्रेडिट कार्ड
    के लाभ (Credit Card Benefits in Hindi)

    किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले आपको क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। चलिए अब हम क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में चर्चा करते हैं,ताकि आप क्रेडिट कार्ड के लाभ से परिचित हो सके। 

     

    1. वेलकम ऑफर:

    आज लगभग सभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता अपने कस्टमर को विभिन्न प्रकार के वेलकम लाभ प्रदान करते हैं।  इसके अंतर्गत में उनको गिफ्ट वाउचर, रीवार्ड प्वाइंट और अन्य लाभ प्रदान करने की पेशकश करते हैं। 

    2. रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक:

    इसका इस्तेमाल करके आप रीवार्ड प्वाइंट और कैशबैक कमा सकते हैं। इस रीवार्ड पॉइंट और कैशबैक का उपयोग आप दोबारा शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के उपयोग से मिलने वाले रीवार्ड प्वाइंट और कैशबैक आज आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। इसके कारण आज हर कोई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है। 

    3. फ्यूल सरचार्ज छूट:

    ईंधन भरवाने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर लगभग 1% तक फ्यूल सरचार्ज को माफ कर दिया जाता है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप द्वारा अन्य विभिन्न प्रकार के ऑफर भी प्रदान किये जाते है।  


    4. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस:

    क्रेडिट कार्ड आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस करने का भी लाभ प्रदान करते हैं। डोमेस्टिक एयरपोर्ट के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

    5. बीमा:

    क्रेडिट कार्ड के द्वारा भिन्न प्रकार का बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है। हवाई दुर्घटना कवरेज, कार्ड खोने होने पर कवर के साथ ही विदेशी अस्पताल में भर्ती होने पर भी बीमा द्वारा कवर किया जाता है। 

    6. कैश एडवांस:

    क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप एटीएम से जरूरत पड़ने पर नगद राशि भी निकाल सकते हैं। यह सुविधा आपको इमरजेंसी में नगद राशि प्राप्त करने में सहायता करती है। 

    7. एड–ऑन कार्ड:

    आजकल क्रेडिट कार्ड आपको एड–ऑन की सुविधा प्रदान करते हैं, जिसके द्वारा आप अपने पति-पत्नी, भाई-बहन, बच्चे के साथ-साथ परिवार के अन्य मेंबर में जोड़ सकते हैं। 

    8. EMI:

    क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई की भी सुविधा प्रदान की जाती है।  इसके द्वारा अगर आप कोई बड़ी खरीदारी करते हैं तो उसका एक भुगतान एक साथ ना करके आप उसे EMI के द्वारा किस्तों में चुका सकते हैं। 

    9. Credit Score:

    क्रेडिट कार्ड के सही तरीके से इस्तेमाल करने पर अर्थात समय पर किए गए भुगतान से आप अपने Credit Score को बढ़ा सकते हैं, जो भविष्य में आपको क्रेडिट कार्ड या लोन लेने में मदद करता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर  आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। 

     

     

     

    क्रेडिट कार्ड
    के नुकसान (Credit Card Disadvantages in Hindi)

    1. क्रेडिट कार्ड में कुछ छिपे शुल्क (Hidden Charges) होते हैं जिसके बारे में क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा नहीं बताया जाता है।  जब महीने के अंत में आपको क्रेडिट कार्ड का बिल इन चार्जेस को जोड़ कर भेजा जाता है उस समय आपके पास इन चार्जेस को चुकाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है। अतः यह आवश्यक है कि क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आप उनके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें, ताकि क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता लिए जाने वाले चार्जेस के बारे में आप अवगत हो सकें। 


    2. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल को दिए गए समय के भीतर चुका देते हैं तो इस पर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है, लेकिन अगर आप उसको चुकाने में विफल होते हैं तो आपको भारी ब्याज चुकाना पड़ता है।  इसके अतिरिक्त आपको कुछ अन्य फीस भी देनी पड़ती है जिससे आपकी क्रेडिट कार्ड बिल की लागत बढ़ जाती है। 


    3. अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो  इस पर लगने वाला ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ता जाता है। यह आप पर वित्तीय बोझ बढ़ा सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर चुका दे। 

     

    Read more

    Amazon Pay ICICI Credit Card in Hindi

    Amazon Pay ICICI Credit Card Details in Hindi  इस इस पोस्ट में हम आपको अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे।अगर आप Amazon Pay ICICI Bank Credit Card को लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप जरूर पढ़ें। इसमें हम इस बारे में चर्चा करेंगे कि Amazon Pay ICICI Bank Credit Card  को लेने का तरीका क्या … Read more