Dhani One Freedom Card Kya Hai (Dhani Credit Card Benefits Details in Hindi)

Dhani One Freedom Card Kya Hai (Dhani Credit Card Benefits Details in Hindi) Table of Contents Dhani One Freedom Card Kya Hai? Dhani Credit Card Benefits in Hindi Dhani Freedom Card Kaise Use Kare Dhani Credit Card Fees & Charges in Hindi धनी वन फ्रीडम कार्ड मासिक शुल्क धनी फ्रीडम कार्ड पात्रता  Documents required for … Read more

RBL Monthly Treats Credit Card Benefits in Hindi (आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लाभ)

RBL Monthly Treats Credit Card Benefits in Hindi (आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • What is RBL
    Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi?
  • RBL Monthly
    Treats Credit Card Benefits in Hindi
  • RBL Monthly
    Treats Credit Card Fee & Charges in Hindi
  • Eligibility
    Criteria of the RBL Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi
  • Documents
    Required to Apply for the RBL Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi

 

आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is RBL Bank Monthly Treats Credit Card in Hindi?)

आरबीएल मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड को आरबीएल बैंक द्वारा पेश किया गया है। यह एक मास्टर क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड आपको विभिन्न प्रकार के लाभ कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड  की सबसे अनोखी विशेषता यह है कि इस कार्ड पर बैंक द्वारा वार्षिक शुल्क ना लेकर मासिक शुल्क लिया जाता है। यह मासिक शुल्क ₹75 मासिक होता है। इस मासिक शुल्क को आपके मासिक क्रेडिट कार्ड विवरण में जोड़ दिया जाता है।


आरबीएल मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराने के सामान, BookMyShow, Swiggy और बिल भुगतान करने पर कैशबैक मिलता है। आप इसके माध्यम से 10% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको 2X रीवार्ड प्वाइंट्स दिए जाते हैं।  अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से हर महीने ₹3000 तक खर्च करते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला मासिक शुल्क (₹ 75) को माफ कर दिया जाता है।

आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लाभ (RBL Monthly Treats Credit Card Benefits in Hindi)

अब हम आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 
1. Monthly Treats:
अब हम आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड आपको विभिन्न प्रकार के मंथली ट्रीट्स प्रदान करता है जो निम्नलिखित हैं-

(a) इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर आप 1 महीने में ₹3000 से अधिक का लेनदेन करते है तो इस पर लगने वाले मासिक शुल्क (₹75) को माफ कर दिया जाता है। 

(b) इस क्रेडिट  कार्ड के माध्यम से अगर आप किराना स्टोर पर लेनदेन करते हैं तो आपको 10% तक कैशबैक प्रदान किया जाता है। यह कैशबैक प्रतिमाह ₹100 तक होता है। 

(c) इस कार्ड के माध्यम से BookMyShow, Swiggy और Utility बिल भुगतान RBL MyCard ऐप के माध्यम से करने पर 10% कैशबैक प्राप्त होता है। यह कैशबैक प्रति श्रेणी  ₹100 प्रति माह तक सीमित होता है। 
2. Rewards Points:
आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड आपको रीवार्ड प्वाइंट भी प्रदान करता है। 

(a) इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी ऑनलाइन लेनदेन पर प्रत्येक ₹100 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 

(b) इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑफलाइन खरीदारी पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं (ईंधन को छोड़कर)। 

3. फ्यूल सरचार्ज छूट:
आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड भारत में स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन लेनदेन पर फ्यूल सरचार्ज छूट प्रदान करता है। इसके लिए आपको भारत में स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पर इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹500 से लेकर ₹4000 तक का लेन-देन करना आवश्यक होता है। यह ईंधन सरचार्ज छूट आपको प्रतिमाह ₹100 तक मिलता है। 
4. आजीवन निःशुल्क ऐड-ऑन कार्ड:
यह क्रेडिट कार्ड आपको आजीवन निशुल्क ऐड-ऑन जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने प्रियजनों, जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष है, अपने कार्ड से जोड़ सकते हैं और वे भी इस क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। 
5. EMI:
यह कार्ड ईएमआई ऑप्शन के साथ आता है। अगर आप का भुगतान ₹3000 से अधिक है तो आप इसे ईएमआई में बदल सकते हैं। आप RBL MyCard ऐप  के माध्यम से अपने नए ईएमआई के लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं और अपनी मौजूदा एमआई की स्थिति को जांच सकते हैं। 
6. EMV चिप सुरक्षा:
यह क्रेडिट कार्ड EMV चिप सुविधा के साथ आता है जो आपके ट्रांजैक्शन को अधिक सुरक्षित बनाता है। 
7. बिल पेमेंट ऑप्‍शन:
यह क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट की सुविधाजनक स्थिति प्रदान करता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान अपने ऑनलाइन बैंक अकाउंट या किसी अन्य क्रेडिट कार्ड या पेमेंट एप का उपयोग करके आसानी से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट चेक या अपने नजदीकी एटीएम से भी कर सकते हैं। 
8. विश्व स्तर पर प्रयोग:
आरबीएल बैंक मंथली ट्रीट्स क्रेडिट कार्ड को विश्व स्तर पर स्वीकार किया जाता है। आप इसका उपयोग विश्व में कहीं भी आसानी से कर सकते हैं जहां मास्टर कार्ड को स्वीकार किया जाता हो।

Read more

ICICI HPCL Coral Credit Card Benefits in Hindi (आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

ICICI HPCL Coral Credit Card Benefits in Hindi (आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के लाभ) Table of Contents What is ICICI HPCL Coral Credit Card in Hindi? ICICI HPCL Coral Credit Card Features and Benefits in Hindi ICICI HPCL Coral Credit Card Fees and Charges in Hindi ICICI HPCL Coral Credit Card Eligibility in Hindi … Read more

Axis Bank MY Zone Credit Card Benefits in Hindi (एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Axis Bank MY Zone Credit Card Benefits in Hindi (एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लाभ) Table of Contents What is Axis Bank MY Zone Credit Card in Hindi? Axis Bank MY Zone Credit Card Features and Benefits in Hindi Axis Bank MY Zone Credit Card Eligibility in Hindi Axis Bank MY Zone Credit Card Fees … Read more

Axis Bank Privilege Credit Card Benefits in Hindi (एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Axis Bank Privilege Credit Card Benefits in Hindi (एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड के लाभ) Table of Contents What is Axis Bank Privilege Credit Card in Hindi? Axis Bank Privilege Credit Card Features and Benefits in Hindi Axis Bank Privilege Credit Card Eligibility in Hindi Axis Bank Privilege Credit Card Fees and Charges in Hindi Documents for Axis … Read more

HDFC Diners Club International Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

HDFC Diners Club International Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • What is HDFC
    Bank Diners Club International Credit Card in Hindi?
  • HDFC Diners
    Club International Credit Card Benefits and Features 
    in Hindi
  • HDFC Bank
    Diners Club International Credit Card Fees and Charges 
    in Hindi
  • HDFC Bank
    Diners Club International Credit Card Eligibility 
    in Hindi
  • Documents
    Require to Apply for HDFC Diners Club International Credit Card 
    in Hindi
  • Apply for
    HDFC Diners Club Credit Card 
    in Hindi

 

एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is HDFC Bank Diners Club International Credit Card in Hindi?)

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक द्वारा पेश किया जाने वाला एक प्रीमियम लेवल का क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड ऐसे व्यक्तियों के लिए काफी फायदेमंद है जो इंटरनेशनल लेवल पर अधिक यात्राएं करते हैं।


यह क्रेडिट कार्ड अनेक प्रकार की सुविधाओं के साथ आता है जिसमें गिफ्ट वाउचर, रीवार्ड प्वाइंट, कैशबैक, जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी, प्रीमियम कंसीयज सेवाएं और लाउंज सेवा आदि। यह सुविधाएं इस क्रेडिट कार्ड को अद्वितीय और सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं।

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल ब्लैक क्रेडिट कार्ड के विशेषताएं और लाभ (HDFC Diners Club International Black Credit Card Features and Benefits in Hindi)

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड  के विशेषताएं और लाभ निन्म है-

1. मुफ़्त सदस्यता:

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को क्लब मैरियट, फोर्ब्स, अमेज़न प्राइम, जोमैटो प्रो, एमएमटी ब्लैक और टाइम्स प्राइम की वार्षिक मुफ़्त सदस्यता  प्रदान करता है। 

2. वाउचर:

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर महीने ₹80000 तक का लेनदेन करते हैं तो आपको ओला कैब्स,पंथ.फिट लाइव, BookMyShow, TataCliQ  गिफ्ट वाउचर प्रदान किए जाते हैं। 

3. रिवॉर्ड प्वॉइंट (Diners Club Rewards):

  • इस कार्ड के माध्यम से किए गए प्रत्येक ₹150 खर्च पर 5 रिवॉर्ड प्वॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • स्मार्ट बॉय के माध्यम से खरीदारी करने पर आपको 10X  तक रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं। 
  • वीकेंड पर डाइनिंग पर खर्च करने पर आपको 10X  रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 


Note- रिवॉर्ड प्वॉइंट संचय की तारीख से केवल 3 वर्षों के लिए वैध हैं।

4. कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ़ गेम्स:

यह कार्ड आपको कंपलीमेंट्री गोल्फ गेम्स की सुविधा भी प्रदान करता है। आप प्रति तिमाही 6 बार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

5. यात्रा लाभ: 

यह क्रेडिट कार्ड आपको यात्रा लाभ भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से एयर लाइनों में फ्लाइट टिकट और होटल बुक करने पर आपको छूट प्रदान की जाती है।             

            

6. वेलनेस बेनिफिट्स: 

यह  क्रेडिट कार्ड वैलनेस बेनिफिट भी प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा प्रमुख स्पा, सलून, जिम और अन्य वेलनेस रिट्रीट पर खर्च करने पर विशेष छूट प्रदान की जाती है। 

7. भोजन विशेषाधिकार (Dining Privileges): 

यह क्रेडिट कार्ड भोजन विशेषाधिकार भी प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सप्ताहांत पर भोजन पर खर्च करने पर आपको 2X तक रिवॉर्ड प्रदान किए जाते हैं। 

8. ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि: 

इस कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर आपको खरीददारी की तारीख से 50 दिनों तक ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि प्रदान की जाती है। 

9. क्रेडिट देयता कवर (Credit Liability Cover): 

यह क्रेडिट कार्ड 9 लाख क्रेडिट देयता कवर भी प्रदान करता है। 

10. विदेशी मुद्रा मार्कअप: 

यह क्रेडिट कार्ड विदेशी मुद्रा मार्कअप की सुविधा भी प्रदान करता है। यह सभी विदेशी मुद्रा व्यय पर 2% तक होता है। 

11. रिवॉल्विंग क्रेडिट: 

एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड पर मामूली ब्याज दर पर रिवाल्विंग क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध होती है जिसका लाभ ग्राहक आसानी से उठा सकते हैं।

12. कंसीयज:

यह क्रेडिट कार्ड  24/7 कंसीयज सेवाएं प्रदान करता है। आप बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके इसका लाभ उठा सकते हैं। 

13. लाउंज का उपयोग:

यह क्रेडिट कार्ड प्राथमिक और  ऐड-ऑन कार्ड सदस्यों के लिए भारत और दुनिया भर में स्थित लाउंज में असीमित एयरपोर्ट लाउंज उपयोग की सुविधा प्रदान करता है। 

14. फ्यूल सरचार्ज छूट:

इस कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी ईंधन स्टेशन पर भुगतान करने पर आपको 1% ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाता है। इसके लिए आप को न्यूनतम ₹400 का लेनदेन करना होता है। यह ईंधन अधिभार छूट प्रति स्टेटमेंट चक्र ₹1000 से अधिक नहीं होता है। 

15. स्वागत लाभ (Welcome Benefits):

यह क्रेडिट कार्ड आपको वेलकम बेनिफिट के रूप में क्लब मैरियट, फोर्ब्स, अमेज़ॅन प्राइम, ज़ोमैटो प्रो, एमएमटी ब्लैक और टाइम्स प्राइम की वार्षिक सदस्यता का लाभ प्रदान करता है। अगर आप इस कार्ड के माध्यम से क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के भीतर 1.5 लाख या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो आपको प्रथम वर्ष के शुल्क पर छूट प्रदान की जाती है। 

16. Milestone Benefit:

यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को माइलस्टोन बेनिफिट भी प्रदान करता है। माइलस्टोन बेनिफिट के रूप में कार्डधारक को कल्ट.फिट लाइव में 1 महीने की सदस्यता या BookMyShow या TataCLiQ या ओला कैब वाउचर में से किसी भी 2 लाभ का चयन करने का विकल्प प्रदान किया जाता है। 

17. वार्षिक खर्च आधारित लाभ:

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में ₹ 8 लाख तक का खर्च करते हैं तो आपको क्लब मैरियट, फोर्ब्स, अमेज़ॅन प्राइम, जोमैटो प्रो, एमएमटी ब्लैक और टाइम्स प्राइम की वार्षिक सदस्यता मुफ्त में प्रदान की जाती है। 

18. स्मार्ट ईएमआई:

एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड आपको स्मार्ट ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपने बड़े खरीदारी के खर्चे को आसान ईएमआई में बदलकर आसानी से मासिक किस्तों के रूप में चुका सकते हैं। 

19. संपर्क रहित भुगतान:

एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब ब्लैक कार्ड संपर्क रहित भुगतान की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से खुदरा दुकानों पर तेज और सुविधाजनक और सुरक्षित रूप से भुगतान कर सकते हैं। 

20. व्यापक बीमा सुरक्षा:

यह क्रेडिट कार्ड आपको व्यापक बीमा सुरक्षा भी प्रदान करता है। 

  • हवाई दुर्घटना पर यह  आपको 2 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता है। 
  • अगर आपको विदेशी अस्पताल में आपातकालीन भर्ती होना पड़ता है तो आपको ₹ 50 लाख तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। 
  • अगर आपके बैगेज में किसी प्रकार की देरी होती है तो आपको ₹55000 तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। 
  • यह क्रेडिट कार्ड आपको ₹9 लाख तक का क्रेडिट लायबिलिटी कवर भी प्रदान करता है। 

एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल ब्लैक  क्रेडिट कार्ड शुल्क (HDFC Bank Diners Club International Black Credit Card Fees and Charges in Hindi)

  • एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल ब्लैक  क्रेडिट कार्ड ज्वाइनिंग/रिन्यूअल मेम्बरशिप फीस- रु. 10,000/- प्लस लागू कर


Note-अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 12 महीने में ₹5 लाख  या उससे अधिक का खर्च करते हैं तो नवीनीकरण शुल्क को माफ कर दिया जाता है

एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल ब्लैक क्रेडिट कार्ड पात्रता (HDFC Bank Diners Club International Black Credit Card Eligibility in Hindi)

वेतनभोगी भारतीय नागरिकों के लिए:

  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक की शुद्ध मासिक आय रु. 1.75 लाख प्रति माह या उससे अधिक होनी चाहिए।

स्व-नियोजित भारतीय नागरिकों के लिए:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  • आवेदक का आइटीआर प्रति वर्ष 21 लाख रुपये होना चाहिए।

Read more

HDFC Freedom Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लाभ)

HDFC Freedom Credit Card Benefits in Hindi (एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Table of
Contents

  • What is HDFC
    Freedom Credit Card in Hindi?
  • HDFC Freedom
    Credit Card Features and Benefits 
    in Hindi
  • HDFC Freedom
    Credit Card Fees and Charges 
    in Hindi
  • HDFC Freedom
    Credit Card Eligibility 
    in Hindi
  • Documents
    required for applying for the HDFC Bank Freedom Credit Card 
    in Hindi
  • How to Apply
    for HDFC Freedom Card in Hindi?

 

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is HDFC Freedom Credit Card in Hindi?)

एचडीएफसी बैंक द्वारा ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड की पेशकश की जाती है। इन्ही क्रेडिट कार्ड में से एक है एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड। एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक भोजन, किराना, रेलवे बुकिंग आदि पर खर्चा करके रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।


इस क्रेडिट कार्ड की खास बात यह है कि यह ग्राहक को उसके जन्मदिन के दिन किए गए खर्च पर पुरस्कार प्रदान करते हैं। एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड ग्राहक को उपहार वाउचर भी प्रदान करते हैं। अब हम एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के बारे में और विस्तार से जानेंगे। हम इस क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं, लाभ, इस कार्ड पर लगने वाले फीस और पात्रता शर्तों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (HDFC Freedom Credit Card Features and Benefits in Hindi)

1. पुरस्कार (Rewards):

  • एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड से किए गए प्रत्येक ₹150 के खर्च पर 1 रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किया जाता है। 
  • अगर आप एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 वर्ष में 90,000 या अधिक का खर्चा करते हैं तो आपको उपहार वाउचर प्रदान किए जाते हैं। 
  • एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड में आपको नवीनीकरण शुल्क देने पर 500 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • अगर आप एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने जन्मदिन पर खर्च करते हैं तो आपको 25X  रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • PayZapp और SmartBuy पर एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर 10X रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 
  • एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भोजन, फिल्मों, किराना का सामान, रेलवे, कैब आदि पर खर्च करने पर 5X रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। 

2. ईंधन (Fuel):

  • एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी ईंधन स्टेशन पर भुगतान करने पर 1% तक का ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाता है। यह छूट ₹250 प्रति स्टेटमेंट चक्र तक सीमित होता है। 
  • इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड कार्डधारक को ₹400 से लेकर अधिकतम ₹5000 तक का लेन देन ईंधन स्टेशन पर करना आवश्यक होता है। 

3. ऐड-ऑन कार्ड (Add-on cards):

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को ऐड-ऑन कार्ड जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इसमें ग्राहक 3 निशुल्क ऐड-ऑन जोड़ सकते हैं। इसके लिए उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। अगर वह 3 से अधिक  ऐड-ऑन कार्ड को जोड़ना चाहते हैं तब इस पर शुल्क लिया जाता है। 

4. सुरक्षा और प्रौद्योगिकी (Safety & Technology):

यह क्रेडिट कार्ड चिप आधारित सुरक्षा प्रौद्योगिकी के साथ आता है जो इसके लेनदेन को सुरक्षित बनाता है। 


5. शून्य कार्ड लायबिलिटी कवर:

यदि आप का क्रेडिट कार्ड खो जाता है और आप इसकी रिपोर्ट तुरंत बैंक को दे देते हैं तो उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से किए गए किसी भी प्रकार के लेनदेन के प्रति जिम्मेदारी पूर्णरूप से बैंक की होगी। 


6. संपर्क रहित भुगतान:

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड संपर्क रहित भुगतान की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आपको खुदरा दुकानों पर तीव्र सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से भुगतान कर सकते हैं। 


यह  ध्यान देने योग्य बात है कि संपर्क रहित भुगतान के माध्यम से आप एक लेनदेन में अधिकतम  ₹5000 का भुगतान कर सकते हैं। ₹5000 तक के लेनदेन के लिए  क्रेडिट कार्ड के पिन को डालने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अगर ग्राहक को 5000 से अधिक का भुगतान करना होता है तो उसे अपने क्रेडिट कार्ड का पिन दर्ज करना होगा। 


7. रिवाल्विंग क्रेडिट:

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कम ब्याज दर पर रिवाल्विंग क्रेडिट की सुविधा भी प्रदान करता है। 

8. ब्याज़ मुक्त अवधि:

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर आपको 50 दिनों की ब्याज मुक्त अवधि प्रदान की जाती है। अगर आप इन 50 दिनों के भीतर इस्तेमाल की गई धनराशि को बैंक को लौटा देते हैं तो आप को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। 

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड शुल्क (HDFC Freedom Credit Card Fees and Charges in Hindi)

1. वार्षिक शुल्क (Annual fees):

  • एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए आपको वार्षिक शुल्क के रूप में ₹500 देना होता है। यह नवीनीकरण शुल्क के रूप में भी जाना जाता है। 
  • अगर आप 1 साल में अपने एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹50000 या उससे अधिक का खर्चा करते हैं तो आपको अगले वर्ष के लिए नवीनीकरण शुल्क नहीं देना होता है अर्थात यह माफ कर दिया जाता है। 

2. नकद अग्रिम शुल्क (Cash Advance Fee):

अगर आप अपने एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी एटीएम से नगद निकासी करते हैं तो आपको इस पर नगद अग्रिम शुल्क देना होता है। यह निकाली गई राशि का  2.5% या कम से कम ₹500 जो भी अधिक हो, लिया जाता है। 

3. ब्याज (Interest):

  • एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर ग्राहक को 50 दिन की ब्याज मुक्त अवधि प्रदान की जाती है। अगर वह इस अवधि के भीतर इस्तेमाल की गई धनराशि बैंक को लौटा देता है तो उसे किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है। 
  • लेकिन अगर ग्राहक बिल की देय तिथि के बाद इस्तेमाल की गई राशि को नहीं लौटाता है तो उसे बकाया राशि पर 3.49% प्रतिमाह की दर से ब्याज लिया जाता है।  
  • अगर ग्राहक ने अपने क्रेडिट कार्ड को सावधि जमा के विरुद्ध लिया है तो उसे केवल प्रतिमाह 1.99% ब्याज देना होता है। 

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड पात्रता (HDFC Freedom Credit Card Eligibility in Hindi)

एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय व्यक्ति के पास निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है तभी वह एचडीएफसी फ्रीडम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है-


वेतनभोगी कर्मचारी (Salaried Employee):

  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • उसकी मासिक आय 12000 या उससे अधिक होनी चाहिए।

स्व नियोजित (Self Employed):

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  • आवेदक का आइटीआर प्रति वर्ष ₹200000 तक होना चाहिए। 

Read more

RBL Titanium Delight Credit Card Benefits in Hindi (आरबीएल टाइटेनियम डिलाइट क्रेडिट कार्ड के लाभ)

RBL Titanium Delight Credit Card Benefits in Hindi (आरबीएल टाइटेनियम डिलाइट क्रेडिट कार्ड के लाभ) Table of Contents What is RBL Titanium Delight Card in Hindi? RBL Titanium Delight Card Features and Benefits in Hindi RBL Titanium Delight Card Fees and Charges in Hindi RBL Titanium Delight Card Eligibility in Hindi How to Apply for RBL Titanium Delight … Read more

Axis Bank Indianoil Credit Card Benefits in Hindi (एक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड के लाभ)

Axis Bank Indianoil Credit Card Benefits in Hindi (एक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड के लाभ) Table of Contents What is Axis Bank Indianoil Credit Card in Hindi? IndianOil Axis Bank Credit Card Features in Hindi IndianOil Axis Bank Credit Card Benefits in Hindi Axis Bank Indianoil Credit Card Fees and Charges in Hindi IndianOil Axis Bank Credit Card … Read more

Uni Credit Card in Hindi

Uni Pay 1/3 Credit Card in Hindi (यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड)

Table of
Contents

  • What is UNI
    Credit Card 
    in Hindi?
  • Uni Credit
    Card Benefits and Features 
    in Hindi
  • Uni Credit
    Card Eligibility 
    in Hindi
  • Uni Credit
    Card Charges 
    in Hindi
  • Documents Required For Uni Credit Card in Hindi
  • Uni Pay 1/3rd
    Card Credit Limit 
    in Hindi
  • Uni Credit
    Card Apply Online 
    in Hindi

 

यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is UNI Pay 1/3 Credit Card in Hindi)

यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड आरबीएल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस और लिक्विलोन्स के सहयोग से यूनीऑर्बिट टेक्नोलॉजीज द्वारा भारत में लॉन्च किया गया है।


सामान्यता यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड को क्रेडिट कार्ड के रूप में जाना जाता है, लेकिन वास्तव में यह एक क्रेडिट लाइन वाला पेमेंट कार्ड है जो ग्राहक को एक अनोखी नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प प्रदान करता है। 


इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अगर ग्राहक किसी भी प्रकार का खर्च करते हैं (जैसे-बिल का भुगतान, खरीदारी, फैशन आदि) को वह अपने खर्चे को 1/3 मासिक के रूप में भुगतान कर सकते हैं। 


एक व्यक्ति जिसके पास क्रेडिट कार्ड होता है वह उसका अधिकतम उपयोग करके अधिकतम लाभ प्राप्त करना चाहता है। लेकिन दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान भी एक मुख्य समस्या होती है जिसे आपको हर महीने समय पर चुकाना पड़ता है अन्यथा आपको भारी ब्याज भुगतान का सामना करना पड़ता है। 


आप यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के मासिक बिल को 3 भागों में विभाजित कर सकते हैं। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो आप अपने बिलों को तीन भाग में विभाजित करके अगले 3 महीने में बिना किसी अतिरिक्त लागत अर्थात ब्याज भुगतान के आसानी से चुका सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड नियमित क्रेडिट कार्ड की भांति नहीं है क्योंकि इसमें 3 माह अपने बिल को चुकाने पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है। 

यूनी पे 1/3 कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Uni Pay Pay 1/3 Credit Card Benefits and Features in Hindi)

अब हम यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं और लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 


1. पे बीटा द्वारा ग्राहकों से किसी भी प्रकार का जोइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है। 


2. यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।


3. यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक अपने मासिक खर्च को 3 भाग में बांटकर अगले 3 महीने में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से भुगतान कर सकता है। 


4. आप यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत में स्थित भारत में क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करने वाले व्यापारियों के यहां भुगतान के लिए आसानी से कर सकते हैं। 


5. अगर यूनी क्रेडिट कार्ड ग्राहक की जानकारी के बिना किसी भी प्रकार का शुल्क चार्ज करता है तो इस स्थिति में ग्राहक को 100% मनी बैक गारंटी की सुविधा प्रदान की जाती है अर्थात काटे गए शुल्क को ग्राहक को वापस कर दिया जाता है। 


6. किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए आप यूनी कस्टमर केयर से ईमेल पर या व्हाट्सएप पर आसानी से संपर्क कर सकते हैं। 


7. यूनी सिस्टम एक सुरक्षित एंक्रिप्शन की सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से ग्राहकों का डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है और इसका एक्सेस कोई नहीं कर सकता है। 


8. आप यूनी ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 


9. अगर आप यूनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिल का भुगतान करते हैं तो आपको 1% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। 


10. आप यूनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विभिन्न स्टोरों पर अपने यूनी कार्ड एप से स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। 


11. इस कार्ड के माध्यम से आपको खुदरा खर्च पर भी 1% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। 


12. यूनी क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम क्रेडिट सीमा ₹200000 और अधिकतम क्रेडिट सीमा ₹600000 तक होती है। यहां ग्राहकों के Credit Score  पर निर्भर करता है। 


13. आने वाले समय में आप यूनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने महीने के बिलों को 6 महीने, 12 महीने और 18 महीने तक की ईएमआई में विभाजित कर सकते हैं। 

यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड की पात्रता मानदंड (Uni Pay 1/3 Credit Card Eligibility in Hindi)

यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड निन्मलिखित है –


  • यूनी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए ग्राहक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए। 
  • यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को भारतीय निवासी होना आवश्यक है। 
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए। 

यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड शुल्क (Uni Pay 1/3 Credit Card Charges in Hindi)

यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहक को कुछ फीस और शुल्कों  देने होते है जिनका उल्लेख नीचे किया गया है- 


ज्वाइनिंग शुल्क- शून्य


वार्षिक शुल्क- शून्य


न्यूनतम देय राशि- बकाया राशि का 7.5%


कैरी फॉरवर्ड फीस- 5.5% तक


कार्ड फ्रीज- 6 महीने तक अगर यूनी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं किया गया

यूनी पे 1/3 क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डयॉक्‍यूमेंटस् (Documents Required For Uni Pay 1/3 Credit Card in Hindi)

पता प्रमाण :

  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्‍टेटमेंट
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • यूटिलिटी बिल

आईडी प्रूफ :

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको अपनी Selfie अपलोड करनी होगी।

आय विवरण का प्रमाण:


सैलरीड व्यक्ति :

  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न)

सेल्फ-एम्प्लॉइड व्यक्ति:

  • इनकम टैक्स रिटर्न (पिछले साल का) 
  • व्यापार का प्रमाण

Read more