Sabse Accha Credit Card (बेस्ट क्रेडिट कार्ड इन इंडिया)
Table of
|
वर्तमान समय में भारत में क्रेडिट कार्ड के बाजार में लगातार वृद्धि होती जा रही है। आज से कुछ समय पहले तक लोग क्रेडिट कार्ड को शंका की दृष्टि से देखते थे। वे इसे एक विलासिता की वस्तु के रूप में मानते थे। लेकिन आज परिदृश्य पूर्ण रूप से बदल चुका है। आज हर दूसरे व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड का होना एक आम बात है।
भारत में स्थित विभिन्न बैंकों द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड की पेशकश की जाती है। यह क्रेडिट कार्ड यात्रा, मनोरंजन, ऑनलाइन खरीदारी, ईंधन लाभ आदि प्रदान करते हैं। अब तो ऐसे भी क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा ऑफर किए जाते हैं जो विशेष रूप से यात्रा, मनोरंजन, खरीदारी या ईंधन लाभ से संबंधित होते हैं। व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार इन क्रेडिट कार्ड में से किसी का भी चुनाव कर सकता है।
एक क्रेडिट कार्ड के चुनाव करने में सबसे पहला प्रश्न यह आता है कि उसे किस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए? हालांकि क्रेडिट कार्ड बाजार में हर तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है। इसकी वजह से अक्सर ग्राहक दुविधा में पड़ जाता है कि उसे कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? वह देखता है कि सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड/बेस्ट क्रेडिट कार्ड इन इंडिया कौन सा है जो उसके आवश्यकताओं की पूर्ति बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कर सकता है।
एक सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड/बेस्ट क्रेडिट कार्ड इन इंडिया का चुनाव करते समय व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी आवश्यकता क्या है अर्थात वह यात्रा में अधिक खर्च करता है या मनोरंजन में या ऑनलाइन खरीदारी में या ईंधन में। सबसे पहले अपनी आवश्यकताओं को पहचान कर फिर एक सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड/बेस्ट क्रेडिट कार्ड इन इंडिया का चुनाव आसानी से कर सकता है।
आज हम इस लेख में सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड/बेस्ट क्रेडिट कार्ड इन इंडिया के बारे में बात करेंगे। हम विभिन्न बैंकों द्वारा पेश किए गए विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्डों में से कुछ सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड को चुनकर उसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, जिससे आपको एक सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड को का चुनाव करने में आसानी हो सके। तो चलिए एक सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने के लिए उनकी विशेषताओं के बारे में पूरी तरह जानने का प्रयास करें।
A. Best Cashback Credit Cards in Hindi
1. Flipkart Axis Bank Credit Card
- ज्वाइनिंग फीस- Rs. 500
- वार्षिक शुल्क-
- पहला वर्ष: शून्य
- दूसरा वर्ष: ₹500
- पहले ट्रांजेक्शन पर 500 रुपये मूल्य के Flipkart vouchers,
- Flipkart पर 5% कैशबैक,
- Airport Lounge में प्रति वर्ष 4 बार मुफ्त प्रवेश,
- 1% ईंधन अधिभार (fuel surcharge) माफ़ का लाभ,
- भोजन करने पर 20% तक की छूट,
- खरीदारी करने पर EMI ऑफ़र का लाभ ।
2. Amazon Pay ICICI Credit Card
- एक lifetime नि:शुल्क Credit Card है,
- किसी भी प्रकार की जॉइनिंग शुल्क नही,
- किसी भी प्रकार का वार्षिक शुल्क नहीं,
- अमेजॉन पर की गई खरीदारी पर 5% तक का कैशबैक,
- अनलिमिटेड कैशबैक,
- कैशबैक समाप्ति की कोई भी अंतिम तिथि निर्धारित नहीं,
- 1% अधिभार छूट ।
3. Axis Bank Ace Credit Card
- ज्वाइनिंग फीस- रु. 499
- वार्षिक शुल्क- (दूसरा वर्ष से): रु 499
- अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ
- 1 साल में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट का लाभ
- 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
- भोजन पर 20% तक की छूट
- ईएमआई की सुविधा
4. SBI SimplyClick Credit Card
- वार्षिक शुल्क (एक बार): रु 499
- नवीनीकरण शुल्क (प्रति वर्ष): रु 499 (दूसरे वर्ष से 499) ।
- वेलकम बेनिफिट के रूप में ₹500 मूल्य का अमेजॉन गिफ्ट कार्ड
- शॉपिंग पुरस्कार
- 1 वर्ष में ₹1 लाख तक का खर्च करने पर ₹2000 का वाउचर
- 1% ईंधन अधिभार छूट का लाभ
- संपर्क रहित लेनदेन की सुविधा
- ऐड-ऑन जोड़ने की सुविधा
- उपयोगिता बिल भुगतान सुविधा
- ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर
5. HSBC Cashback Credit Card
- किसी भी प्रकार का जोइनिंग शुल्क नहीं
- असीमित कैशबैक का लाभ
- ऑनलाइन लेनदेन करने पर 1.5% का कैशबैक
B. Best Travel Credit Cards in Hindi
1. HDFC Regalia Credit Card
- सदस्यता शुल्क- ₹1000
- नवीनीकरण (Renewal) सदस्यता शुल्क- ₹1000
- रिवॉर्ड पॉइंट लाभ
- 1000 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का वेलकम बेनिफिट
- 1000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का रिन्यूअल बेनिफिट
2. Axis Bank Vistara Signature Credit Card
- ज्वाइनिंग फीस- 3,000 रुपये
- वार्षिक शुल्क- 3,000 रुपये
- वेलकम बेनिफिट्स के रूप में एक कॉम्प्लिमेंट्री प्रीमियम इकोनॉमी एयर टिकट मुफ्त,
- क्लब विस्तारा की सिल्वर सदस्यता,
- एक्सिस बैंक डाइनिंग डिलाइट्स से जुड़े रेस्तरां में कम से कम 15% तक की छूट,
- प्रत्येक लेनदेन जो 200 रुपये से अधिक है, कार्डधारक को 4 सीवी अंक का लाभ,
- 2,50,00,000 रुपये तक का हवाई दुर्घटना कवर और क्रेडिट कार्ड की सीमा के 100% तक कार्ड की देयता कवर का लाभ,
- समान मासिक आय (ईएमआई) की सुविधा,
- चुनिंदा हवाई अड्डों पर विशेष लाउंज एक्सेस।
3. Air India SBI Signature Credit Card
- वार्षिक शुल्क रु. 4,999 प्रति वर्ष (दूसरे वर्ष से)
- ज्वाइनिंग फीस रु. 4,999
- प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के साथ एयरपोर्ट लक्ज़री लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस,
- घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज में प्रति तिमाही 2 लाउंज एक्सेस प्रोग्राम का लाभ,
- पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से 4,000 रुपये के बीच की खरीद के लिए ईंधन अधिभार का 1% छूट,
- ईज़ी बिल पे सुविधा के साथ उपयोगिता बिलों का भुगतान,
- फ्लेक्सीपे के साथ ईएमआई सुविधा,
- एयर इंडिया टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 30 रिवॉर्ड पॉइंट,
- खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 4 अंक अर्जित करें।
- दुनिया में कहीं भी कार्ड बदलने का लाभ।
4. Citi PremierMiles Credit Card
- वार्षिक शुल्क- 3,000 रुपये,
- सिटी वर्ल्ड प्रिविलेज के माध्यम से होटल बुकिंग का लाभ,
- प्रमुख साझेदार ब्रांडों पर एसएमएस के माध्यम से तत्काल रिवार्ड पॉइंट रिडेम्पश,
- ईएमआई लाभ,
- तत्काल ऋण लाभ,
- भोजन पर शानदार छूट और ऑफ़र,
- पूरे देश में ड्यूटी फ्री शॉपिंग पर 15% कैशबैक का लाभ,
- संपर्क रहित सुविधा का लाभ।
5. RBL World Safari Credit Card
- वार्षिक शुल्क- 3,000 रुपये
- वेलकम बेनिफिट्स के रूप में 3,000 रुपये का MakeMyTrip वाउचर,
- सभी खरीदारी पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 2 यात्रा अंक,
- यात्रा खर्च पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 5 यात्रा अंक,
- यात्रा बीमा,
- लाउंज का दौरा,
- गोल्फ विशेषाधिकार,
- फ्यूल सरचार्ज छूट।
C. Best Fuel Credit Cards in Hindi
1. BPCL SBI Card Octane
- ज्वाइनिंग फीस- 1,499 रुपये
- वार्षिक शुल्क- रु.1,499
- BPCL पेट्रोल पंपों पर ईंधन की खरीद पर 7.25% के वैल्यू बैक का लाभ,
- BPCL पेट्रोल पंपों पर ईंधन की खरीद पर 25x तक रिवॉर्ड पॉइंट,
- 6.25% वैल्यू बैक प्लस 1% फ्यूल सरचार्ज,
- प्रति माह अधिकतम 2,500 रिवॉर्ड पॉइं,
- भारत में सभी बीपीसीएल ईंधन पंपों पर ईंधन लेनदेन पर 1% ईंधन अधिभार छूट।
- वार्षिक शुल्क का भुगतान करने पर 6,000 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का स्वागत लाभ,
- घरेलू हवाई अड्डों पर प्रति वर्ष 4 मानार्थ लाउंज विज़िट,
- कॉन्टैक्टलेस तकनीक।
2. IndianOil Axis Bank Credit Card
- ज्वाइनिंग फीस- रु. 500
- वार्षिक शुल्क (दूसरे वर्ष से): 500 (एक वर्ष में 50,000 के खर्च पर शुल्क माफ़)
- वेलकम बेनिफिट के रूप में सभी ईंधन लेनदेन पर 100% कैशबैक (अधिकतम ₹250 तक)
- इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर प्रत्येक ₹100 खर्च करने पर आपको 20 रिवॉर्ड पॉइंट
- ईंधन अधिभार में 1% तक की छूट
- खरीदारी के लिए खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 के लिए 5 रिवॉर्ड पॉइंट
- Dining Benefits के रूप में 20% तक की छूट
- मूवी टिकटों पर तत्काल छूट
3. BPCL SBI Credit Card
- वार्षिक शुल्क- ₹4999
- Renewal Fee- ₹4999
- वेलकम गिफ्ट के रूप में ₹5000 का ई-गिफ्ट वाउचर
- प्रत्येक वर्ष ₹6000 तक की मूवी टिकट
- दुनिया भर के 1000 से अधिक हवाई अड्डे के लाउंज में प्रवेश की सुविधा
- भारत में स्थित किसी भी हवाई अड्डे में हर तिमाही में दो बार हवाई अड्डे के लाउंज का सुविधा
- क्लब विस्तारा के सिल्वर मेंबरशिप का लाभ
- ट्राइडेंट प्रिविलेज रेड टीयर सदस्यता का लाभ
- न्यूनतम विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क
4. HDFC Bharat Cashback Credit Card
- ज्वाइनिंग फीस- 500 रुपये,
- वार्षिक शुल्क/नवीकरण शुल्क- 500 रुपये,
- रिवॉर्ड प्वॉइंट के लाभ,
- ईंधन 1% सरचार्ज छूट,
- बीमा कवरेज,
- जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी।
5. Indian Oil Citi Platinum Credit Card
- दैनिक खरीदारी करने पर निःशुल्क ईंधन के लिए टर्बो पॉइंट का लाभ,
- टर्बो पॉइंट्स की एक्सपायरी डेट नहीं होती है।
- 30,000 खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफ,
- रेस्तरां में अपने बिलों पर 20% तक की बचत,