LIC Term Plan Calculator in Hindi (एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर)

LIC Term Plan Calculator in Hindi (एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर)

Table of
Contents

  • What is LIC Term
    Plan Calculator in Hindi
  • LIC Term Plan
    Calculator Features in Hindi
  • LIC Term Plan
    Calculator Benefits in Hindi
  • Steps To Use LIC Term Insurance Premium Calculator in Hindi

 

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर क्या है? (What is LIC Term Plan Calculator in Hindi?)

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर एक प्रकार का ऑनलाइन टूल है। इसकी मदद से टर्म प्लान खरीदने वाले ग्राहक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए देने वाले प्रीमियम की गणना करके यह अनुमान लगा सकते हैं कि उनको अपने एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए कितना प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारियां प्रदान करनी होती है। उसके बाद आप आसानी से अपने एलआईसी टर्म प्लान प्रीमियम को एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर के माध्यम से कैलकुलेट कर सकते हैं। 

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अधिक एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप आसानी से एलआईसी प्लान कैलकुलेटर के माध्यम से अपने टर्म प्लान के लिए दिए जाने वाले प्रीमियम की गणना कर सकते हैं। 

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर की विशेषताएं और लाभ (LIC Term Plan Calculator Features and Benefits in Hindi)

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर की विशेषताएं और लाभ निन्मलिखित है-


1. प्रयोग करने में आसान:

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर प्रयोग करने में काफी आसान है। आप इसे बहुत ही आसानी के साथ कुछ बुनियादी विवरण को दर्ज करके आप भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की सटीक जानकारी प्राप्त करके एक एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव कर सकते हैं। 

2. प्रभावी लागत:

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर के माध्यम से आप अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए प्रीमियम की गणना करके अपने लिए आवश्यक जीवन बीमा कवर राशि का चुनाव बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान में लगने वाले प्रीमियम की संभावित संभावित संभव दर को जानकर अतरिक्त लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।  

3. विभिन्न टर्म प्लान प्रीमियमों के बीच तुलना:

एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर के माध्यम से आप एलआईसी द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न टर्म प्लान योजनाओं के प्रीमियम की तुलना करके एक बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप एक बेहतर एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव कर अपने परिवार के लिए बेहतर वित्तीय सुरक्षा का इंतजाम कर सकते हैं। 


अपने परिवार के लिए सबसे उपयुक्त टर्मिनेशन प्लान को चुनने के बाद आप एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर के माध्यम से इसके लिए किये जाने वाले प्रीमियम भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


एलआईसी टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग करने के चरण (Steps To Use LIC Term Insurance Premium Calculator)

आप एलआईसी टर्म प्लान कैलकुलेटर को निम्न चरणों के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं-


  1. सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Insurance” सेक्शन में जाना होगा। 
  3. इंश्योरेंस सेक्शन में आपको ऑनलाइन “Online Premium Calculator” का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  4. इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारियां जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि प्रदान करना होगा। 
  5. इसके बाद आप अपने टर्म प्लान कैलकुलेटर के माध्यम से प्रीमियम की गणना कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *