HSBC Visa Platinum Credit Card in Hindi (HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड)
Table of Contents
|
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is HSBC Visa Platinum Credit Card in Hindi?)
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एचएसबीसी बैंक द्वारा जारी किया गया है। यह एक प्रकार का आजीवन मुक्त क्रेडिट कार्ड है अर्थात इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी भी प्रकार के जॉइनिंग या नवीनीकरण शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है।
इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप मनोरंजन, खरीदारी, भोजन, ईंधन, यात्रा लाभ, पुरस्कार, आकर्षक ऑफर और कैशबैक आदि प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह क्रेडिट कार्ड आपको घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाउंज उपयोग की सुविधा भी प्रदान करता है।
इसके अतिरिक्त HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के अन्य लाभ भी हैं जैसे- शून्य देयता कवर, आपातकालीन कार्ड प्रतिस्थापन, बीमा कवर आदि।
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ (HSBC Visa Platinum Credit Card Benefits in Hindi)
1. शून्य ज्वाइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क:
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों ग्राहकों से किसी भी प्रकार का जोइनिंग शुल्क या वार्षिक शुल्क नहीं लेता है। यह पूरी तरीके से शुल्क मुक्त होता है अर्थात अगर आप एक HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको जॉइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क के रूप में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है।
2. परिचयात्मक प्रस्ताव (Introductory Offer):
गिफ्ट वाउचर: अगर आप अपने एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कार्ड जारी होने के प्रथम 60 दिनों के भीतर पहला लेनदेन करते हैं तो आपको ₹1000 के दो क्लियर ट्रिप वाउचर प्रदान किए जाते हैं।
कैशबैक: कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के भीतर कार्ड का उपयोग करने पर आपको सभी खर्चो पर 10% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है। इसके लिए आपको न्यूनतम ₹10,000 का लेनदेन करना पड़ता है। यह कैशबैक अधिकतम 2500 रुपए तक सीमित होता है।
3X रिवॉर्ड पॉइंट: अगर आप अपने का इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कार्ड जारी होने के 12 महीनों के भीतर डाइनिंग, टेलीकॉम, होटल कैटेगरी आदि पर खर्च करते हैं तो आपको प्रत्येक ₹150 खर्च करने पर 3 गुना अधिक रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं।
3. रिवॉर्ड पॉइंट प्रोग्राम:
- इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सभी खुदरा खरीदारी पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹150 पर आपको 2 रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं।
- यदि आप कार्ड जारी होने के 12 महीने के भीतर ₹4 लाख की वार्षिक सीमा के बाद अधिकतम 10 लाख रुपए तक की खरीदारी करते हैं तो आपको 5 गुना अधिक रीवार्ड प्वाइंट का लाभ प्रदान किया जाता है।
- इन रिवॉर्ड पॉइंट को आप उपहार, वाउचर, एयरलाइन मील, डोनेशन, चैरिटी सहित विभिन्न विकल्पों में से आसानी से भुना सकते हैं।
5. खर्च आधारित पुरस्कार:
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को खर्च आधारित पुरस्कार भी प्रदान करता है। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 माह में ₹50,000 या उससे अधिक का लेनदेन करते हैं तो आपको ₹500 तक का मुक्त मनोरंजन टिकट वाउचर प्रदान किया जाता है। 1 वर्ष में एक कार्ड धारक अधिकतम ₹3000 के वाउचर का लाभ उठा सकते हैं।
6. भोजन विशेषाधिकार:
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप डाइनिंग प्रोग्राम का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके माध्यम से आप चुनिंदा रेस्टोरेंट में 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
7. फ्यूल सरचार्ज में छूट:
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत में स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पर ₹400 से लेकर ₹4000 के बीच ईंधन लेनदेन करने 1% ईंधन अधिभार छूट प्रदान किया जाता है। यह ईंधन अधिभार छूट अधिकतम ₹ 250 प्रति माह तक सीमित होता है।
8. खोए हुए कार्ड पर शून्य देयता:
अगर आप HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के खोने पर 24 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट करते हैं तो आपको उसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी लेनदेन के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। शून्य देयता कवर के तहत आपको 3 लाख रुपये तक के नुकसान को कवर किया जाएगा।
9. आपातकालीन कार्ड बदलना:
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को आपातकालीन कार्ड बदलने की सुविधा भी प्रदान करता है। अगर विदेश यात्रा के दौरान आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप अनुरोध के द्वारा तुरंत एक नया क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा।
10. वैश्विक स्वीकृति:
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड वैश्विक स्वीकृति के साथ आता है। इसके माध्यम से आप विश्व में कहीं भी भुगतान कर सकते हैं।
11. तत्काल ईएमआई:
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को तत्काल ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप अपनी बड़ी खरीददारी को आसान मासिक किस्तों में बदलकर आसानी से चुका सकते हैं। इसके लिए आपका न्यूनतम लेनदेन ₹2000 से अधिक होना चाहिए। आप 3, 6, 9, 12, 18, और 24 महीनों का एमआई विकल्प चुन सकते हैं।
12. ऐड–ऑन क्रेडिट कार्ड:
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड ऐड-ऑन कार्ड जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने भाई-बहन, पति-पत्नी, माता-पिता, बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं ,इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं होती है।
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड (HSBC Visa Platinum Credit Card Eligibility Criteria in Hindi)
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- केवल वेतनभोगी व्यक्ति ही इस कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- आवेदक की न्यूनतम सकल वार्षिक आय 4 लाख रुपये होनी चाहिए।
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड फीस और चार्जेज (HSBC Visa Platinum Credit Card Fees and Charges in Hindi)
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड फीस और चार्जेज निन्म है-
- ब्याज दर = 3.3% प्रति माह।
- नकद निकासी शुल्क = लेनदेन राशि का 2.5%।
- विदेशी एटीएम से नकद निकासी शुल्क = 100 रुपये।
- ओवरलिमिट शुल्क = 500 रुपये प्रति माह।
- विलंब भुगतान शुल्क = न्यूनतम देय राशि का 50%।
- मुद्रा मार्कअप शुल्क = 3.5%।
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for HSBC Visa Platinum Credit Card in Hindi)
HSBC वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निन्मलिखित है-
1. नियोक्ता से वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र की नवीनतम प्रति,
2. पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट,
3. निवास का प्रमाण (इनमे से कोई एक)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
4. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
5. पैन कार्ड या फॉर्म 60।