HDFC Life Insurance Plan in Hindi (एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस प्लान)
HDFC Life Insurance Plan in Hindi (एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस प्लान) (About HDFC Life Insurance Details Information in Hindi)
एचडीएफसी लाइफ भारत में बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने वाले अग्रणी बीमा कंपनियों के रूप में जाना जाता है। एचडीएफसी लाइफ द्वारा विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान भारत के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर पेश किए जाते हैं। इन इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से आप अपने भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले इंश्योरेंस प्लान के लोकप्रिय होने के पीछे इसका किफायती प्रीमियम दर में उपलब्ध होना है। कम कीमत में अधिकतम बीमा राशि का लाभ प्रदान करने के कारण एचडीएफसीलाइफ द्वारा पेश किए गए इंश्योरेंस प्लान लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस आपको बीमा कवर के साथ-साथ निवेश आदि करने का विकल्प भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप यूलिप प्लान, चाइल्ड, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आदि जैसे प्लान अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चुन सकते हैं।
एचडीएफसी लाइफ द्वारा अनेक प्रकार के इंश्योरेंस प्लान भारतीय बीमा बाजार में पेश किए गए हैं जिनके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। आप इन इंश्योरेंस प्लान में से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्लान का चुनाव करके बीमा कवर का लाभ उठा सकते हैं।
एचडीएफसी लाइफ द्वारा निम्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान पेश किए जाते हैं-
1. HDFC Life Term Insurance Plans
एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर पॉलिसी अवधि तक बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं प्रदान किया जाता है। यही बात इसे अन्य लाइफ इंश्योरेंस प्लान से अलग बनाती है। लेकिन एक टर्म इंश्योरेंस प्लान में मिलने वाली बीमा राशि अन्य इंश्योरेंस प्लान की तुलना में बहुत अधिक होती है।
एचडीएफसी लाइफ द्वारा कई टर्म इंश्योरेंस प्लान पेश किए गए हैं। इन टर्म इंश्योरेंस प्लान में आप अपने बीमा आवश्यकताओं की जरूरत के अनुसार किसी भी टर्म इंश्योरेंस प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको प्रीमियम की वापसी का विकल्प भी मिलता है।
एचडीएफसी लाइफ द्वारा निम्नलिखित टर्म इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध कराए जाते हैं-
- HDFC Life Click 2 Protect Super
- QuickProtect
- HDFC Life Click 2 Protect Life
- HDFC Life Saral Jeevan Bima
- HDFC Life Smart Term Pro
- HDFC Life Smart Term Edge
- HDFC Life Term with Return of Premium
2. HDFC Life Savings Plans
अगर आप एक ऐसे लाइफ इंश्योरेंस प्लान की खोज कर रहे हैं जिसमें आप लाइफ कवर प्राप्त प्राप्त करने के साथ-साथ बचत योजना का लाभ भी प्राप्त कर सके तो आप एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले सेविंग प्लान के साथ जा सकते हैं।
इसमें आपको पॉलिसी अवधि के दौरान जीवन कवर प्रदान किया जाता है तथा बचत करने का विकल्प भी दिया जाता है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। पॉलिसी अवधि के पूरा होने पर अगर बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे बचत योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
एचडीएफसीलाइफ द्वारा निम्न सेविंग प्लान की पेशकश की जाती है-
- HDFC Life Sanchay Plus
- HDFC Life Sanchay Fixed Maturity Plan
- HDFC Life Sanchay Par Advantage
- HDFC Life ClassicAssure Plus
- HDFC Life Super Income Plan
- HDFC Life Sampoorn Samridhi Plus
- HDFC Life Uday
- HDFC Life Pragati
- HDFC Life Saral Jeevan
- HDFC Life Smart Income Plan
- HDFC Life Assured Gain Plus
- HDFC Life Star Saver
- HDFC Life Guaranteed Wealth Plus
- HDFC Life New Creating Life Insurance Plans
- HDFC Life Sampoorna Jeevan
- HDFC Life Secured Income Insurance RP
- HDFC Life Guaranteed Income Insurance Plan
- HDFC Life Income Advantage Plan
- HDFC Life My Assured Income Plan
- HDFC Life Saral Bachat
- HDFC Life Secured Income Insurance Plus
- HDFC Life New Fulfilling Life
3. HDFC Life ULIP Plans
एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले यूलिप प्लान आपको जीवन कवर प्रदान करने के साथ-साथ अपने धन को निवेश करने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इसमें आप अपने पसंद के फंड में अपने धन को निवेश करके बाजार से जुड़े प्रतिफल प्राप्त कर सकते हैं।
यूलिप प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान आपको जीवन का वर प्रदान किया जाता है तथा पॉलिसी अवधि के पूरा होने पर आपको मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान किया जाता है।
एचडीएफसीलाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले यूलिप प्लान निम्नलिखित हैं-
- HDFC Life Click 2 Wealth
- HDFC Life Click 2 Invest – Ulip
- HDFC Life ProGrowth Plus
- HDFC Life Sampoorn Nivesh
- HDFC SL ProGrowth Super II
- HDFC SL Crest
- HDFC SL ProGrowth Flexi
- HDFC Life Smart Woman Plan
- HDFC Life Classic One
- HDFC Life Capital Shield
- HDFC Life Wealth Builder
- HDFC Life Wealth Elite
- HDFC Life Wealth Maxima
4. HDFC Life Retirement & Pension Plans
एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले रिटायरमेंट और पेंशन प्लान आपको रिटायरमेंट के बाद अतिरिक्त आय प्रदान करने की पेशकश करता है। इसके माध्यम से आप रिटायरमेंट के बाद अतिरिक्त आय सृजन कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप अपनी वित्तीय जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। एक एचडीएफसी लाइफ रिटायरमेंट और पेंशन प्लान को चुनना काफी लाभकारी हो सकता है।
एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले रिटायरमेंट और पेंशन प्लान निम्नलिखित हैं-
- HDFC Life Systematic Retirement Plan
- HDFC Life New Immediate Annuity Plan
- HDFC Life Pension Guaranteed Plan
- HDFC Life Click 2 Retire
- HDFC Life Guaranteed Pension Plan
- HDFC Life Personal Pension Plus
- HDFC Life Assured Pension Plan
- HDFC Life Saral Pension
- HDFC Life Smart Pension Plan
5. HDFC Life Health Insurance Plans
ऐसे लोग जो एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की खोज कर रहे हैं, वे एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ जा सकते हैं। इसमें आपको हेल्थ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इसमें लगने वाले अस्पताल के खर्चे आदि को भी बीमा राशि के माध्यम से ही पूरा किया जाता है।
एचडीएफसी लाइफ द्वारा निम्नलिखित हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की पेशकश की जाती है-
- Click 2 Protect Optima Restore
- Click 2 Protect Optima Secure
- HDFC Life Cardiac Care
- HDFC Life Cancer Care
- Click 2 Protect Corona Shield
- HDFC Life Easy Health
- HDFC Life Sanjeevani
6. HDFC Life Child Insurance Plans
अगर आप अपने बच्चे की वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आप एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान के साथ जा सकते हैं। एचडीएफसी लाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान में आपके बच्चों की शिक्षा से संबंधित सभी जरूरतों को बीमा राशि के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी आकस्मिक मृत्यु होती है तो आपके बच्चे की शिक्षा और अन्य खर्चों को बीमा राशि से पूरा किया जाता है।
एचडीएफसीलाइफ द्वारा पेश किए जाने वाले चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान निम्नलिखित है-
- HDFC Life YoungStar Udaan
- HDFC SL YoungStar Super Premium
- HDFC Life Click 2 Wealth – Premium Waiver Option