बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये? (Bajaj Finance Card Kaise Bnawaye?)

बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये? (Bajaj Finance Card Kaise Bnawaye?) (बजाज फाइनेंस का कार्ड कैसे बनता है?)

आपने बजाज फाइनेंस कार्ड के बारे में तो सुना ही होगा। बजाज फाइनेंस कार्ड भारत में काफी लोकप्रिय हैं। आज हर कोई बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है। इसी संदर्भ में यह प्रश्न देखने को मिलता है कि बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाएं? अगर आप भी एक बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाना चाहते हैं, लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते हैं कि एक बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाएं, तो आज हम इस लेख में आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाए? प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। 

बजाज फाइनेंस कार्ड आपको अनेको लाभ प्रदान करता है जिसकी वजह से यह काफी लोकप्रिय हो गया है। आप बजाज फाइनेंस कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर कोई भी सामान ले सकते हैं और आसान मासिक किस्तों में अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकते हैं। बजाज फाइनेंस द्वारा आरबीएल बैंक के साथ सहयोग करके भी क्रेडिट कार्ड की श्रृंखला जारी की गई है। ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार इन क्रेडिट कार्ड में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। 


ऊपर बताए गए लाभों को देखते हुए ही बजाज फाइनेंस कार्ड लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अगर आप भी एक बजाज का फाइनेंस कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया आपको मालूम होनी चाहिए। अब हम बजाज का फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाएं को विस्तार से आपको बताएंगे। 

आप बजाज फाइनेंस कार्ड को आमतौर पर 2 तरीकों से बनवा सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऑनलाइन माध्यम से बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के लिए आपको बजाज फाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जबकि ऑफलाइन बजाज फाइनेंस कार्ड को बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बजाज फिनसर्व नेटवर्क पार्टनर स्टोर में जाना होगा। 

तो चलिए बजाज फाइनेंस कार्ड के ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन प्रक्रिया को थोड़ा और विस्तार से समझे। 

1. ऑनलाइन माध्यम से बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये? (Online Bajaj Finance Card Kaise Bnawaye?)

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाएं के बारे में जानकारी चाहते हैं तो अब हम इसी के बारे में आपको बताएंगे। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इसे बना सकते हैं। एक बजाज फाइनेंस कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया काफी सरल है। नीचे हमने बजाज फाइनेंस  कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं के बारे में चरण दर चरण बताया है। 


  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको “कार्ड” का सेक्शन मिलेगा। 
  • जैसे ही आप बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल वेबसाइट पर कार्ड सेक्शन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने बजाज फिनसर्व द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के बजाज फाइनेंस कार्ड सामने आ जाएंगे। 
  • इन कार्ड में से आप अपने आवश्यकता के अनुसार किसी भी कार्ड का चुनाव कर सकते हैं। बजाज फाइनेंस कार्ड का चुनाव करने के बाद आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे, आपको “अप्लाई ऑनलाइन” का विकल्प दिखाई देगा। 
  • “अप्लाई ऑनलाइन” विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको उस बजाज फाइनेंस कार्ड  के आवेदन पत्र पर भेजा जाएगा । 
  • इसके बाद आपको रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए दर्ज करना होगा । 
  • इसके बाद आपसे आपकी सामान्य जानकारियां भरने के लिए कहा जाएगा जिसे आप को भरना होगा । 
  • सामान्य जानकारियां भरने के बाद आप अपने बजाज फाइनेंस कार्ड के आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते हैं। 
  • सबमिट करने के बाद आपको बजाज फिनसर्व प्रतिनिधि द्वारा फोन कॉल किया जाएगा। 
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध कराना होगा। 
  • इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और अगर आप योग्यता धारित करते हैं तो आपको बजाज फाइनेंस कार्ड जारी कर दिया जाएगा। 
  • बजाज फाइनेंस कार्ड आपको डाक के माध्यम से आपके घर के पते पर भेजा जाएगा। 

2. ऑफलाइन माध्यम से बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये? (Offline Bajaj Finance Card Kaise Bnawaye?)

अक्सर लोग ऑनलाइन माध्यम से बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए आवेदन करने में उतने सहज नहीं होते हैं। अतः आप एक बजाज फाइनेंस कार्ड को ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से बजाज क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं की प्रक्रिया काफी सरल है। यह आप कुछ ही समय में आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

  • ऑफलाइन माध्यम से बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बजाज फिनसर्व नेटवर्क पार्टनर स्टोर में जाना होता है। 
  • इसके बाद आप जिस बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं आपको उसका चुनाव करना होता है। 
  • अपने मनपसंद के बजाज फाइनेंस कार्ड का चुनाव करने के बाद आपको उससे संबंधित आवेदन पत्र को पूरी तरह से भर कर जमा करना होता है। 
  • साथ में आपको आवश्यक दस्तावेजों को भी जमा करना होता है। 
  • आपके द्वारा बजाज फाइनेंस कार्ड आवेदन पत्र को जमा करने के बाद इसकी जांच की जाती है और अगर आप बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपके आवेदन पत्र को स्वीकृत कर दिया जाता है। 
  • आपके बजाज फाइनेंस कार्ड को डाक के माध्यम से आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *