RBL ShopRite Credit Card Benefits in Hindi (आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के लाभ)
Table of Contents
|
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is RBL ShopRite Credit Card in Hindi?)
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड को आरबीएल बैंक द्वारा भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को सभी खरीदारी पर पुरस्कार का लाभ प्रदान करता है। इसके द्वारा किराना स्टोर पर खर्च किए गए मूल्य का कुछ प्रतिशत कैशबैक के रूप में भी वापस मिलता है।
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईंधन स्टेशनों पर किए गए खर्च पर फ्यूल सरचार्ज छूट के अलावा फ्यूल खरीद पर कैशबैक भी प्रदान किया जाता है। साथ ही यह क्रेडिट कार्ड मूवी टिकट पर भी अच्छी छूट प्रदान करता है। इस क्रेडिट के द्वारा भुगतान करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी प्रदान किया जाता है। इस रिवॉर्ड पॉइंट के माध्यम से आप होटल,फ्लाइट बुकिंग आदि पर आसानी से रिडीम कर सकते हैं।
आज हम इस लेख में आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के बारे में और विस्तार से जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे। हम आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के लाभ, फ़ीस और चार्जेज, लगने वाली दस्तावेज और क्रेडिट कार्ड लिमिट के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो चलिए आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के बारे में और जानकारी हासिल करें।
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के लाभ (RBL ShopRite Credit Card Benefits in Hindi)
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के लाभ निन्मलिखित है-
1. स्वागत लाभ (Welcome Benefit):
- जॉइनिंग शुल्क का भुगतान देय तिथि के अनुसार कर दिया जाना चाहिए।
- कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर आपको अपने कार्ड का इस्तेमाल खरीदारी करने के लिए करना होगा।
- आपको आरबीएल माईकार्ड मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा।
2. इनाम कार्यक्रम (Reward Program):
3. किराना खर्च (Grocery Spends):
- आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराने पर किए गए खर्च पर 5% तक कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है।
- साथ ही किराने की खरीदारी के लिए इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको प्रत्येक ₹100 के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान किए जाते हैं। यह रिवॉर्ड पॉइंट 1 महीने में अधिकतम 1000 तक हो सकता है।
- आप बुकमायशो पर 1 साल में 15 बार मूवी टिकट पर 10% की छूट तक प्राप्त कर सकते हैं। यह छूट ₹100 तक सीमित होती है।
5. ईंधन खर्च (Fuel Spends):
- इस कार्ड के माध्यम से ईंधन के लिए भुगतान करने पर आपको ईंधन खर्च का 2.5% कैशबैक के रूप में प्रदान किया जाता है।
- इस कार्ड के माध्यम से प्रत्येक ₹100 खर्च करने पर ईंधन पर आपको 10 रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं। यह रिवॉर्ड पॉइंट 1 महीने में अधिकतम 1000 तक सीमित होता है।
6. कोई ईंधन अधिभार नहीं (No Fuel surcharge):
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड फीस और चार्जेज (RBL ShopRite Credit Card Fees and Charges in Hindi)
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड फीस और चार्जेज निन्मलिखित है-
- वार्षिक शुल्क- 500 रुपये
नोट- अगर आप 1 साल में ₹ 1 लाख तक का खर्च अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं तो वार्षिक शुल्क को माफ कर दिया जाता है।
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Apply for RBL ShopRite Credit Card in Hindi)
आरबीएल शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्मलिखित हैं:
1. पते का प्रमाण:
- राशन पत्रिका
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
2. पहचान प्रमाण:
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
3. आय प्रमाण:
- फॉर्म 16
- आईटी रिटर्न
- वेतन पर्ची
RBL शॉपराइट क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा (RBL ShopRite Credit Card Credit Limit in Hindi)
आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग होती है। बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट निर्धारित करते समय सिबिल स्कोर, व्यक्ति की आय, ऋण चुकाने की क्षमता आदि के बारे में जांच की जाती है। अगर बैंक इन सब बातों को अच्छा पाता है तो वह व्यक्ति की क्रेडिट लिमिट सीमा को बढ़ा सकता है।
अतः आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट सीमा व्यक्ति की आय, सिबिल स्कोर, ऋण चुकाने की क्षमता आदि पर निर्भर करती है। इसी के आधार पर आपके आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा निर्धारित की जाती है।